Loading election data...

मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह दो शव मिलने से सनसनी, बेगूसराय में भी गायब शिक्षक का शव बरामद

तीनों मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 12:06 PM

पटना. बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार की सुबह जहां बेगूसराय में गायब शिक्षक का शव बरामद हुआ, वहीं मुजफ्फरपुर के अलग-अलग इलाकों में दो शव के मिलने से सनसनी फैल गयी है. पहला मामला जिले के गायघाट थाना इलाके का है. वहां एक पेड़ से लटका हुआ एक बुजुर्ग का शव मिला है. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

पेड़ से लटका मिला शव

वहीं, दूसरी घटना मनियारी थाना क्षेत्र के माधौल का है. वहां सड़क किनारे खून से लथपथ स्थिति में लोगों ने एक शव को देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है. पुलिस सूत्रों की माने तो किसी राहगीर को कहीं से ला कर हत्या कर फेंका गया है. ऐसा प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है. लेकिन कई बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

सड़क किनारे मिला शव

गायघाट मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. वहीं मनियारी थाना क्षेत्र में खून से लथपथ शव मिलने मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

कांवर झील में मिला शव

इधर, बेगूसराय में लापता शिक्षक का शव बरामद किया गया है. शिक्षक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार शव छौराही थाने के कावर झील से बरामद हुआ है.पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

Next Article

Exit mobile version