13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: शादी के लिए सुंदर लड़की का फोटो भेजा, फर्जी पिता से बात करायी और फिर जानें क्या हुआ…

बिहार की राजधानी पटना में शादी-विवाह कराने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पहले एक युवक के वाट्सएप पर एक सुंदर लड़की का फोटो भेजा गया. जब लड़की पसंद आ गयी तो युवक ने हामी भर दी, इसके बाद किसी व्यक्ति को लड़की का पिता बन कर बात करायी गयी. फिर ठगी कर लिया गया.

पटना. शादी-विवाह कराने के नाम पर ठगी का गोरखधंधा भी हो रहा है. कुर्जी में शादी कराने के लिए जालसाजों ने ऑफिस खोल रखा था और जब कई लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये लेने के बाद अपना मोबाइल फोन व ऑफिस बंद कर फरार हो गये. लेकिन, फिर से उन्हीं लोगों ने गांधी मैदान इलाके में शादी कराने के लिए एक ऑफिस खोल लिया है. इसकी जानकारी गांधी मैदान पुलिस को उस समय मिली, जब ठगी के शिकार एक युवक ने पूरे मामले की जानकारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार को दी. युवक विधि परामर्श का कार्य करते हैं. युवक ने थानाध्यक्ष को बताया कि उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट्स पर शादी के लिए अपना बायोडाटा दे रखा था. इसी बीच उन्हें एक फोन आया और यह जानकारी दी गयी कि वे लोग उनकी शादी करा देंगे.

वाट्सएप पर एक सुंदर लड़की का फोटो भेज किया ठगी

इस पर वह मान गये, तो उनके वाट्सएप पर एक सुंदर लड़की का फोटो भेज दिया. लड़की पसंद आ गयी और हामी भर दी, तो किसी व्यक्ति को लड़की का पिता बन कर बात करायी गयी. फोन करने वाले ने कार्यालय का पता कुर्जी बताया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच हजार रुपये ऑनलाइन ले लिये. लेकिन उसके बाद वे लोग अपने वादे से मुकरने लगे और तरह-तरह के बहाने बनाने लगे. तय समय पर रकम लेने पहुंचे, तो कार्यालय बंद था और सभी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था. युवक का दावा है कि अब उन्हीं लोगों ने गांधी मैदान इलाके में दूसरे नाम से मैट्रिमोनियल ऑफिस खोल रखा है. पुलिस युवक के दिये गये बयान का सत्यापन कर रही है.

Also Read: आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के आरोपी असम से गिरफ्तार
धोखे से पता किया पिन, 16 हजार रुपये की निकासी

समस्तीपुर के लक्ष्मीपुर की रहने वाली महिला मीना देवी को बातों में फंसा कर पिन कोड जान लिया और खाते से दो बार में 16 हजार रुपये की निकासी कर ली. मीना देवी के साथ यह घटना राजापुर पुल स्थित एटीएम के पास घटित हुई. इस संबंध में उन्होंने श्रीकृष्णापुरी थाने में कंप्लेन कर दिया है. उन्होंने बताया है कि वह अपनी बेटी के साथ एटीएम में पैसा निकालने गयी थी. इसी दौरान व्यक्ति ने पिन कोड जान लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें