Gaya News: बरगला कर मरीज को भिजवाया प्राइवेट अस्पताल, पैसे लेकर दी सरकारी दवा, शिकायत पर प्रशासन अलर्ट
Gaya News: मगध मेडिकल का एक कर्मचारी ही उसे वहां प्राइवेट अस्पताल तक ले गया. वहां जाकर हर दिन जांच व दवा के नाम पर हजारों रुपये लिये गये. एल्बुमिन चढ़ाने की जरूरत मरीज को बतायी गयी.
गया. मगध मेडिकल अस्पताल में बीएमएसआइसीएल (हाल ही में यह दवा बैच नंबर एडी 20 जी 21079 के माध्यम से 340 बोतल बीएमएसआइसीएल से मगध मेडिकल भेजी गयी है) से सप्लाइ दवा प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को पैसा लेकर दिये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में मगध मेडिकल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. यह मामला विष्णुपद थानाक्षेत्र के एक मुहल्ले के अस्पताल से जुड़ा हुआ बताया जाता है.
चार हजार रुपया वसूली का आरोप
बुनियादगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव की रहनेवाली विमला देवी को 14 जून को मगध मेडिकल में पेट दर्द को लेकर भर्ती कराया गया था. महिला के बेटे राजीव कुमार ने बताया कि 14 की रात में ही अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने समझाया कि यहां से कुछ दूरी पर एक अस्पताल में 15-20 हजार रुपये में इलाज हो जायेगा. मगध मेडिकल का एक कर्मचारी ही उसे वहां प्राइवेट अस्पताल तक ले गया. वहां जाकर हर दिन जांच व दवा के नाम पर हजारों रुपये लिये गये. एल्बुमिन चढ़ाने की जरूरत मरीज को बतायी गयी. इसके लिए उससे एक फाइल का चार हजार रुपया वसूल किया गया.
मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया
दवा का डब्बा देखने पर बिहार सरकार की सप्लाइ दवा बतायी गयी. इस बात की जानकारी वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह को दी. उन्हें बताया कि यहां सरकारी अस्पताल की दवा दी जा रही है और इलाज के एक लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. इसके बाद विधायक ने पहल कर प्राइवेट अस्पताल से मरीज को छुड़ाया और फिर से मगध मेडिकल में भर्ती कराया है. गौरतलब है कि रविवार को भी एक मरीज को प्राइवेट अस्पताल से लाकर दोबारा मगध मेडिकल में भर्ती कराया जा चुका है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी
स्टोर इंचार्ज डॉ प्रह्लाद कुमार ने कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है. अस्पताल की दवा बाहर बेचे जाने की सूचना पर सारी जानकारी मरीज के परिजनों से ली गयी है. इमरजेंसी व मेडिसिन विभाग में एल्बूमिन 20 ग्राम मरीजों के लिए स्टोर से दी गयी है. इमरजेंसी में जांच के बाद गड़बड़ी अबतक सामने नहीं आयी है. मेडिसिन वार्ड में इसकी जांच मंगलवार को की जायेगी. इधर, अधीक्षक के चार्ज में रहे डॉ पीके अग्रवाल ने कहा कि मरीज को यहां से गलत तरह से समझाकर बाहर प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया और सरकारी अस्पताल की दवा वहां मरीज को पैसा लेकर दी गयी है. इसकी जानकारी अधीक्षक को दी जायेगी. अधीक्षक के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.