Loading election data...

पांच वर्षों में सर्वाधिक गरम रहा 22 सितंबर

गोपालगंज. सितंबर के महीने में जिस प्रकार उम्‍मीद जताई जा रही थी कि बारिश होगी, ऐसा हो नहीं रहा है. शनिवार को पहले तो आसमान पर हल्‍के बादलों ने वर्षा की संभावना को बल दिया लेकिन बाद में तीखी धूप ने उमस और गर्मी को बढ़ा दिया था, ऐसा ही रविवार को दिन निकलते ही हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2020 1:45 AM

गोपालगंज. सितंबर के महीने में जिस प्रकार उम्‍मीद जताई जा रही थी कि बारिश होगी, ऐसा हो नहीं रहा है. शनिवार को पहले तो आसमान पर हल्‍के बादलों ने वर्षा की संभावना को बल दिया लेकिन बाद में तीखी धूप ने उमस और गर्मी को बढ़ा दिया था, ऐसा ही रविवार को दिन निकलते ही हुआ.

रविवार को दिनभर गर्मी और उमस बनी रही है. धूप ने बारिश के सारी संभावनाओं को खत्‍म कर दिया था. धूप के साथ लोकल हिटिंग के कारण हिट इंडेक्स 42.8 डिग्री के गर्मी का अहसास कराने लगा. घर से बाहर निकलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जून महीने जैसा गर्मी होने से लोग बेचैन हो उठे. पांच वर्षों में सर्वाधिक तापमान संडे (20 सितंबर )को दर्ज किया गया. आठ सितंबर से तापमान लगातार 32 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है. सितंबर में इतनी गर्मी पांच वर्ष बाद देखी जा रही है.

रविवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था. वहीं 2016 से 2020 के बीच यह उच्चतम तापमान है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि आगामी चार-पांच दिन में मौसम में परिवर्तन के आसार नहीं हैं. तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version