जमीन सर्वे में स्व-घोषणा के लिए आवेदन करने वाला सर्वर चार दिन से ठप, रैयत परेशान

जमीन सर्वे को लेकर स्व-घोषणा के लिए जरूरी प्रपत्र-2 को भरकर उसे ऑनलाइन आवेदन करने वाला विभागीय सर्वर शनिवार से ठप पड़ा है,

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 12:31 AM

– लगातार आ रही प्रपत्र-2 के ऑनलाइन आवेदन नहीं होने की शिकायत – मजबूरी में लोग ऑफलाइन आवेदन के लिए शिविरों में पहुंच रहे, दलालों की चांदी संवाददाता, पटना जमीन सर्वे को लेकर स्व-घोषणा के लिए जरूरी प्रपत्र-2 को भरकर उसे ऑनलाइन आवेदन करने वाला विभागीय सर्वर शनिवार से ठप पड़ा है, यह मंगलवार को भी नहीं खुला जिससे रैयत ऑनलाइन स्व-घोषणा नहीं कर पा रहे. इससे बड़ी परेशानी अन्य जिले या राज्यों में रहने वालों को हो रही है. यह सर्वर काम नहीं कर रहा या यह कब तक ठीक होगा, इस संबंध में विभागीय वेबसाइट पर कोई सूचना नहीं है. दूसरी तरफ स्थानीय रैयत जब स्व-घोषणा के लिए जरूरी प्रपत्र-2 भरकर ऑफलाइन जमा करने के लिए सर्वे शिविरों में जा रहे हैं तो अधिकतर जगहों पर पावती रसीद देने में आनाकानी हो रही है. हालत यह है कि सर्वे शिविरों में भीड़ लग रही है. साथ ही वहां दलालों के माध्यम से जमीन सर्वे के सभी काम सुलभ तरीके से करवाने का प्रस्ताव भी रैयतों को मिल रहा है. दस्तावेज की फाइल भी अपलोड नहीं होती. सूत्रों के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा उपलब्ध वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/Raiyat123.aspx पिछले चार दिन से ठप पड़ी है. इसके सर्वर में एरर बताया जा रहा है. इसी वेबसाइट के माध्यम से रैयत अपना प्रपत्र-2 भरकर उसे ऑनलाइन जमा करते थे. इस वेबसाइट के ठप होने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अक्सर वेबसाइट ठप पड़ जाती थी. कभी-कभी वेबसाइट ठीक रहने पर भी प्रपत्र-2 का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाता है. ””””””””सर्वर में जगह नहीं है””””””””, इस तरह संदेश अंग्रेजी में लिखा आता है. केवल यही नहीं, आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने की अधिकतम सीमा तीन एमबी है, लेकिन दो एमबी से थोड़ी अधिक के दस्तावेज की फाइल भी अपलोड नहीं होती. ऑनलाइन आवेदन नहीं होने से रैयत ऑफलाइन आवेदन करने सर्वे कार्य के शिविरों में जा रहे हैं. वहां दलालों का बोलबाला है और भ्रष्टाचार चरम पर है. बॉक्स डैशबोर्ड भी नहीं खुलता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट का हाल यह है कि पिछले करीब एक महीने से नागरिक सेवाएं के तहत दिये गये ””””””””डैशबोर्ड”””””””” का वेबसाइट https://parimarjan.bihar.gov.in/BiharBhumireport/dashboardrpt नहीं खुल रहा है. इसे खोलने पर Server Error in ””””””””/biharBhumireport”””””””” Application. दिखा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version