मोतिहारी में 15 शिक्षकों की होगी सेवा समाप्त, डीपीओ ने जारी किया निर्देश, सचिव पर भी गिरेगी गाज
Motihari News: मोतिहारी में निगरानी के निर्देश के आलोक में उन 15 शिक्षकों को सेवामुक्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मोतिहारी में अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने, निगरानी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए गए शिक्षकों को सेवा मुक्त करने व फोल्डर फाइल को लेकर डीपीओ स्थापना ने सोमवार को मंगल सेमिनरी विद्यालय के सभागार में बीइओ के साथ बैठक की. डीपीओ जावेद आलम बीइओ को आवश्यक निर्देश दिया. निगरानी के निर्देश के आलोक में उन 15 शिक्षकों को सेवामुक्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर इन शिक्षकों की होगी सेवा समाप्त
मवि माधोपुर मठ के जटा शंकर चौधरी, उमवि सिहोरवा के सुजित कुमार,उमवि मठिया भोपत के कृष्णा कुमार, प्राथमिक विद्यालय बुढवा के अजय कुमार, एनपीएस नया टोला रोहिनिया वार्ड नंबर एक की सीमा कुमारी, एनपीएस रोहिनिया वार्ड नंबर दो की अंजू कुमारी, एनपीएस रोहिनिया वार्ड नंबर तीन के दिनेश प्रकाश, उमवि कवलपुर उर्दू की श्वेता कुमारी व प्राथमिक विद्यालय पीपरा सतरा की मीरा कुमारी समेत अन्य का नाम शामिल हैं. शिक्षको का फोल्डर फाइल कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराने वाले नियोजन इकाई के सचिव भी कार्रवाई के दायरे में है. डीपीओ उन शिक्षकों को सेवामुक्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिय जिन्होने 19 अक्टूबर 22 तक प्रशिक्षण प्राप्त नही किया है.सभी बीईओ को ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर संबंधित नियोजन इकाई से पत्राचार करने का निर्देश दिया.
Also Read: Post Office Scheme: 50 रुपये रोजाना करें जमा, मिलेंगे 35 लाख, जानें कितने दिनों में मिलेगा पूरा पैसा
नियोजन इकाई के सचिव का नाम देने का निर्देश
जिले के 15662 में से 1912 शिक्षकों का फोल्डर फाइल निगरानी को उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. ऐसे नियोजन इकाई को चिन्हित करते हुए उनके सचिव का नाम कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीओ ने दिया ताकि प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया जा सके. डीपीओ ने बताया कि पूर्व में सभी बीईओ को नियोजन इकाईयों से फोल्डर फाइल प्राप्त कर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. जिसमें तीन से चार नियोजन इकाईयों के द्वारा फोल्डर बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है.