पटना डेंटल कॉलेज से सिविल कोर्ट तक बन रहा सर्विस रोड, डबल डेकर फ्लाइओवर के लिए हो रहा निर्माण

अशोक राजपथ में कारगिल चौक से एनआइटी के बीच डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण में तेजी लाने के लिए पार्ट-पार्ट में काम हो रहा है. सर्विस रोड बनाने के लिए सब्जीबाग के पास सड़क खोदने के साथ उसकी ढलाई भी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2023 3:54 AM

पटना. अशोक राजपथ पर सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर सर्विस रोड बनाया जा रहा है, ताकि सड़क के बीच में पाइलिंग होने के दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच 200 मीटर की दूरी में निर्माण काम शुरू होगा.

पार्ट-पार्ट में हो रहा काम

अशोक राजपथ में कारगिल चौक से एनआइटी के बीच डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण में तेजी लाने के लिए पार्ट-पार्ट में काम हो रहा है. सर्विस रोड बनाने के लिए सब्जीबाग के पास सड़क खोदने के साथ उसकी ढलाई भी की जा रही है. पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के पास नाला निर्माण के लिए खुदाई की गयी है.

फुटपाथ को तोड़ कर बन रहा सर्विस रोड

सर्विस रोड तैयार करने के लिए सब्जीबाग के पास फुटपाथ को तोड़ कर वहां खुदाई की गयी. खुदाई के बाद ढलाई कर सड़क तैयार की गयी है. साथ ही पीरबहोर थाना से डेंटल कॉलेज के बीच सड़क किनारे पर्याप्त जगह होने के कारण वहां भी सर्विस रोड बनाने का काम हो रहा है. साथ ही नीचे में पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जा रहा है. नाला निर्माण कर उसकी ढलाई कर उसका उपयोग सर्विस रोड में किया जायेगा.

Also Read: बिहार में बन रहा देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर, 3.5 किलोमीटर है लंबाई

बैरिकेडिंग कर पाइलिंग की जायेगी

सूत्र ने बताया कि दोनों साइड सर्विस रोड तैयार करने के बाद सड़क के बीच में बैरिकेडिंग कर पाइलिंग की जायेगी. अभी बीएन कॉलेज से कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के बीच पाइलिंग तैयार होने के साथ बीएन कॉलेज से आगे कारगिल चौक तक रैंप बनाने का काम हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version