पटना कॉलेज से सायंस कॉलेज तक बनेगी सर्विस रोड, महज इतने दिनों के बाद सरपट दौड़ेगी गाड़ियां

Patna news: अशोक राजपथ में कारगिल चौक से सायंस कॉलेज तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के कारण आने-जाने में हो रही परेशानी जल्द दूर होगी. पटना कॉलेज से सायंस कॉलेज तक पाइलिंग का काम होने के बाद अगले महीने सर्विस रोड तैयार होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 11:51 PM

पटना: अशोक राजपथ में कारगिल चौक से सायंस कॉलेज तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के कारण आने-जाने में हो रही परेशानी जल्द दूर होगी. पटना कॉलेज से सायंस कॉलेज तक पाइलिंग का काम होने के बाद अगले महीने सर्विस रोड तैयार होगा. पांच मीटर का सर्विस रोड बनने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी.

सर्विस रोड तैयार करने से पहले बीच में पड़नेवाले पेड़ों को काटा जायेगा. बिजली के तार को शिफ्ट करने पर काम शुरू हो गया है. सर्विस रोड बनाने के लिए पटना विश्विवद्यालय की जमीन आ रही है. पटना कॉलेज से लेकर आगे तक पड़नेवाली बाउंड्री भी टूटेगी. नयी बाउंड्री बनाने का काम पूरा होने के बाद पुरानी बाउंड्री टूटेगी.

खजांची रोड से पीएमसीएच के बीच होगा काम

डबल डेकर एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए अब खजांची रोड से पीएमसीएच के बीच पाइलिंग का काम शुरू होगा. इसके लिए सड़क के बीच में बैरिकेडिंग की गयी है. सूत्र ने बताया कि डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण में पीएमसीएच के गायनी व नेत्र रोग विभाग की बिल्डिंग टूटनी है. बिल्डिंग तोड़ने का काम एलएंडटी को करना है. पास ही में यंग मेंस इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग टूट गयी है.

अंजुमन इस्लामिया के पास काम में होगी देरी

अंजुमन इस्लामिया के पास मेट्रो का काम होने के कारण डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए होनेवाली पाइलिंग में देरी हो सकती है. मेट्रो के लिए वहां पर लगभग 24 मीटर नीचे सड़क खोदने के बाद उसमें दीवार का निर्माण होना है. इसके बाद ही पाइलिंग का काम हो सकता है. सूत्र ने बताया कि मेट्रो का काम पूरा होने में अभी समय लगेगा. इससे पाइलिंग में देर हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version