Loading election data...

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सत्र 2021-24 का अब तक नहीं भरा गया फाॅर्म, सत्र लेट होने से टेंशन में छात्र

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सत्र 2021- 24 के शुरू हुए एक वर्ष अधिक का समय बीत गया, लेकिन अभी तक परीक्षा का फॉर्म भरा नहीं गया. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2023 10:11 AM

गोपालगंज: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सत्र 2021- 24 के शुरू हुए एक वर्ष अधिक का समय बीत गया, लेकिन अभी तक परीक्षा का फॉर्म भरा नहीं गया. इस सत्र के छात्र सेशन के लेट होने से टेंशन में हैं. इस सत्र के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने तक सत्र लगभग एक वर्ष लेट हो चुका था. अब समय से परीक्षा नहीं होने के कारण सत्र दो वर्ष विलंब होता दिख रहा है.

प्रथम वर्ष की निर्धारित अवधि हुई पूरी

बता दें कि सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए आवेदन के बाद अगस्त माह में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. आठ सितंबर 2021 तक फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन की प्रकिया शुरू हुई और नौ सितंबर से क्लास शुरू हो गया. इस प्रकार सत्र के प्रथम वर्ष की निर्धारित अवधि बहुत पहले पूरी हो चुकी है.

पिछले 10 वर्षों से विवि में सभी सत्र चल रहे हैं लेट

अब इस सत्र के छात्र भी दो वर्ष लेट के शिकार होंगे. पिछले 10 वर्षों से इस विश्वविद्यालय के सभी सत्र करीब दो वर्ष लेट चल रहे हैं. हालांकि विगत वर्ष परीक्षा विभाग ने सेशन को पटरी पर लाने का प्रयास किया और पिछले तीन महिनों में लगातार तीन सत्रों की परीक्षा करायी गयी. इसमें सत्र 2018-21 के फाइनल इयर, 2019-21 के सेकेंड इयर तथा 2022- 25 के फर्स्ट इयर की परीक्षा ली गयी. लेकिन दूसरी ओर 2021-23 का परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा गया. हालांकि विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें, तो इसी माह इस सत्र के छात्रों का परीक्षा फाॅर्म भरा जायेगा. बता दें कि गोपालगंज में छह डिग्री कॉलेज हैं. जहां स्नातक की पढ़ाई होती है.

इन कॉलेजों में होती है स्नातक की पढ़ाई

  • कमला राय कॉलेज, गोपालगंज

  • महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज

  • गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ

  • बीपीएस कॉलेज, भोरे

  • एसकेबी डिग्री कॉलेज, कुचायकोट

  • एसएमडी कॉलेज, नेचुआ जलालपुर

Next Article

Exit mobile version