बिहार के 5 विवि के 16 डिग्री कॉलेजों के लिए 249 करोड़ रुपए मंजूर, वित्त रहित कॉलेजों की होगी सत्रवार जांच

शिक्षा विभाग ने व्यवस्था दी है कि संबद्धता प्राप्त वित्त रहित कॉलेजों की सत्रवार जांच विश्वविद्यालय करें. संतुष्ट होने के बाद ही अनुदान राशि जारी करें. सभी डिग्री कॉलेजों में औपचारिक रूप से शासी निकाय गठित करने होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2022 8:06 AM

Bihar News: बिहार के पांच विश्वविद्यालयों के विशेष संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों/शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए 249.76 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. इसमें से 26 करोड़ की किस्त जारी की गयी है. विभाग ने औपचारिक आदेश जारी कर दिये हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इन सभी वित्त रहित डिग्री कॉलेजों को अनुमान्य अनुदानित राशि के तहत 1.50 करोड़ की राशि दी जानी है. साथ ही इन डिग्री कॉलेजों की आधारभूत संरचना व अन्य अनिवार्य शर्तों की जांच के बाद दी जायेगी.

फिलहाल शिक्षा विभाग ने मगध विश्वविद्यालय को 14.59 करोड़, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 4.78 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 1.64 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 3.65 करोड़ और जय प्रकाश विश्वविद्यालय को डेढ़ करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. इन विश्वविद्यालयों को दी गयी यह राशि शैक्षणिक सत्र 2009-12 और 2010-13 के लिए दी जा रही है. यह सभी विश्वविद्यालय अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के वित्त रहित डिग्री कॉलेजों को यह राशि दी जायेगी.

वित्त रहित कॉलेजों की सत्रवार जांच करें

शिक्षा विभाग ने व्यवस्था दी है कि संबद्धता प्राप्त वित्त रहित कॉलेजों की सत्रवार जांच विश्वविद्यालय करें. संतुष्ट होने के बाद ही अनुदान राशि जारी करें. सभी डिग्री कॉलेजों में औपचारिक रूप से शासी निकाय गठित करने होंगे.

Also Read: Bihar News: एसवीयू ने मगध विवि के वीसी को फिर किया तलब, 20 जनवरी को एसवीयू कार्यालय में होगी पूछताछ

शासी निकाय गठित करने में अगर किसी तरह का विवाद हो तो उस पर विश्वविद्यालय को निर्णय करना होगा. विशेष परिस्थितियों में विश्वविद्यालयों को महाविद्यालयों के लिए तदर्थ समिति गठित करने की शक्तियां भी प्राप्त हैं. जरूरत पड़ने पर शासी निकाय के जरिये राशि बांटी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version