13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दबोचा जा रहा सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाला गिरोह, सहरसा के बाद अब बेगूसराय से 5 गिरफ्तार

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने के नाम पर पैसे ठगने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. इसके तार कई जिलों में फैले हुए हैं. सहरसा की कार्रवाई के बाद अब बेगूसराय में भी 5 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जानिए पुलिस कार्रवाई में क्या खुलासे हुए.

बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने में होने वाला है. उससे पहले ही एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो इस परीक्षा में सेटिंग कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से मोटे रकम ऐंठता है. सहरसा में जब पिछले दिनों छापेमारी की गयी तो इस गिरोह का खुलासा हुआ. किराये के एक मकान में यह गिरोह अपनी तैयारी करता था. फर्जी कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बड़ी संख्या में बरामद किए गए थे. वहीं इस गिरोह के तीन सदस्यों की जब गिरफ्तारी की गयी तो इनसे हुई पूछताछ में अब यह सामने आ रहा है कि ये गिरोह कई जिलों में पसरे हुए हैं. सहरसा के बाद अब बेगूसराय में भी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेटिंग करनेवाले पांच सेटर पकड़ाए हैं. इनके पास से भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया है.


सहरसा की कार्रवाई के बाद अब बेगूसराय से 5 गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से काफी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र बरामद किये गये हैं. सोमवार को सहरसा जिले में पुलिस ने बिहार पुलिस परीक्षा में सेटिंग करनेवाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार जालसाजों ने बताया कि बेगूसराय से रैकेट का संचालन किया जा रहा है. इसके बाद मंगलवार को बेगूसराय पुलिस ने छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र की एकंबा पंचायत स्थित डीही गांव के एक घर पर छापा मारा, जहां से नौकरी दिलाने के लिए सेटिंग करने वाले दो स्थानीय एवं तीन बाहरी युवकों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस कार्रवाई में हुए ये खुलासे…

पुलिस ने जब बेगूसराय के उक्त ठिकाने पर दबिश डाली तो मौका पाकर तीन-चार युवक फरार हो गये. पांच सेटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने मौके पर से बड़ी संख्या में ब्लूटूथ स्मॉल डिवाइस, अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र एवं नकद बरामद किये गये हैं. जानकारी मिली है कि अक्टूबर में होनेवाली बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए अभ्यर्थियों से पैसे लिये गये थे. गारंटी के तौर पर अभ्यर्थियों का मूल प्रमाणपत्र जमा लिया जा रहा था. डीही के गिरफ्तार दो युवक पहले से सेटिंग के धंधे लिप्त हैं. सूत्रों के अनुसार, करीब दो सौ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं कागजात बरामद किये गये हैं. अन्य सेंटर एवं सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में विशेष जानकारी देने से इंकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें