पटना. चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में सीबीआइ की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. हालांकि बुधवार को बिहार में किसी स्थान पर छापेमारी नहीं हुई है. दिल्ली, ढेनकैनल (ओड़िशा), नोएडा (यूपी) और तिरुपति (आंध्रप्रदेश) में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर यह छापेमारी हुई. इस दौरान कई संवेदनशील दस्तावेज, फोटो, वीडियो, कंप्यूटर, लैपटॉप, कैमरा समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. इन सभी स्थानों से सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली से तीन और यूपी से दो लोग गिरफ्तार किये गये.
बिहार में मंगलवार को बिहटा के पास अमहारा गांव, नौबतपुर और सीवान सदर छापेमारी हुई थी. इन सभी स्थानों से वीडियो, पेन ड्राइव, मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य काफी सामान बरामद किये गये. इन सभी सामान की जांच एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) से करायी जायेगी. इसके बाद इससे जुड़े कई तथ्य सामने आयेंगे.
बिहार में पांच लोगों पर मामला दर्ज
इस मामले में बिहार में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें नाैबतपुर के अंकित कुमार, सीवान के संतोष कुमार और पटना के विशू शर्मा, हर्ष कुमार व एक अज्ञात है. देश भर में कुल 39 मामले दर्ज किये गये हैं.
Also Read: Bihar Crime News: पटना में 16 थानों की पुलिस ने 62 जगहों पर की छापेमारी, 12 लोग हिरासत में
Posted by: Radheshyam Kushwaha