Loading election data...

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सात विधेयक हुए पारित, जानें आम लोगों को क्या कुछ मिला

Bihar news: विधान परिषद के 202 वें सत्र में कुल 448 प्रश्नों की सूचनाएं दर्ज की गयीं. इनमें करीब 80 फीसदी उत्तर विधान पार्षदों को ऑनलाइन दिये गये हैं. यह जानकारी परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सदन की कार्यवाही के दौरान दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 12:00 AM

Bihar news: विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी. इस सत्र में सात राजकीय विधेयकों को मंजूरी मिली, जबकि 843 प्रश्न पूछे गये. समापन भाषण देते हुए अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सत्र के दौरान कुल 843 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें 678 स्वीकृत हुए.

कुल 678 प्रश्न पूछे गये

इन स्वीकृत 678 प्रश्नों में 30 अल्पसूचित व 543 तारांकित प्रश्न रहे. 105 प्रश्न अतारांकित हुए. इस सत्र में कुल 96 ध्यानाकर्षण सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें आठ वक्तव्य हेतु स्वीकृत हुए, 81 के लिखित उत्तर संबंधित विभागों को भेजे गये, जबकि सात अमान्य हुए. उन्होंने बताया कि इस सत्र में कुल 136 निवेदन व 109 याचिकाएं मिलीं , जबकि 100 गैर सरकारी संकल्प की सूचना पर सदन में चर्चा हुई.

ये विधेयक सदन में हुए पारित

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र में बिहार विशेष न्यायालय (संशोधन) विधेयक 2022, बिहार लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक, बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2022, बिहार विनियोग अधिकाई व्यय (1989-90) विधेयक 2022, बिहार तकनीकी सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक 2022, बिहार नगर पालिका (संशोधन) विधेयक 2022 और बिहार विनियोग (संख्या-4) विधेयक 2022 को स्वीकृति मिली.

विधान पार्षदों के 448 सवालों में 309 के उत्तर दिये ऑनलाइन

विधान परिषद के 202 वें सत्र में कुल 448 प्रश्नों की सूचनाएं दर्ज की गयीं. इनमें करीब 80 फीसदी उत्तर विधान पार्षदों को ऑनलाइन दिये गये हैं. यह जानकारी परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सदन की कार्यवाही के दौरान दी. सदन को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान सत्र के लंबित प्रश्नों को आगामी सत्र में सदन की मेज पर रखा जायेगा. इसकी अनुशंसा की सूचना भी उन्होंने दी है. निवेदन से जुड़ी सूचनाओं को निवेदन समिति को सौंपा जायेगा. सभापति ने कहा कि सत्र में कुल सात विधेयक पारित किये गये.

Next Article

Exit mobile version