बांका और नवादा में नहाने के दौरान डूबने से सात बच्चों की मौत, डूबनेवाली तीन बच्चियां एक ही परिवार की
डूबनेवाली तीन बच्चियां एक ही परिवार की बतायी जा रही है. बांका में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि नवादा में चार बच्चों के डूबकर मरने की सूचना है. बांका में तीनों बच्चियां नहाने के लिए तालाब में उतरी थीं और गहराई का पता नहीं चलने के कारण तीनों गहरे पानी में चली गईं.
बांका/नवादा. बिहार के नवादा और बांका जिले में गुरुवार को नहाने के दौरान सात बच्चों की मौत हो गयी. डूबनेवाली तीन बच्चियां एक ही परिवार की बतायी जा रही है. बांका में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि नवादा में चार बच्चों के डूबकर मरने की सूचना है. बांका में तीनों बच्चियां नहाने के लिए तालाब में उतरी थीं और गहराई का पता नहीं चलने के कारण तीनों गहरे पानी में चली गईं. जबतक तीनों को तालाब से बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं नवादा जिले के मोहिउद्दीनपुर पंचायत के गंभीरपुर गांव स्थित तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित गंभीरपुर गांव के तालाब में डूबने बच्चों की हुई मौत
वारिसलीगंज से मिली जानकारी के अनुसारगुरुवार को लगभग चार बजे गंभीरपुर गांव निवासी अजय पासवान के नौ वर्षीय पुत्र समीर कुमार, विनोद पासवान के आठ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, राजेंद्र प्रसाद उर्फ गोरे का 10 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार व आठ वर्षीय पुत्र रिसव कुमार गांव के पश्चिम दिशा में स्थित तालाब में स्नान करने गये. सभी तालाब में घुस गये और स्नान करने लगे. इस दौरान तालाब के एक कोने पर लगभग दस-बारह फुट खोदे गये गढ्डों के पास चले गये. इससे स्नान के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. आसपास किसी के नहीं रहने के कारण चारों बच्चों को नहीं बताया जा सका और डूबने से मौत हो गयी. बाद में पीयूष व रिसव के दादा सरयुग माहतो की नजर पड़ी, तो उन्होंने शोर मचाया. उनका पैर टूटा हुआ था. शोर सुनकर आसपास में काम कर रहे लोग जमा हुए और किसी तरह चारों बच्चों को पानी से निकाला. इसके बाद इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही चारों मासूम बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
सैकड़ों की संख्या में लोग तालाब पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग तालाब पर पहुंच जानकारी ली. तालाब में डुबकर हुई चार मासूम बच्चे की मौत से आसपास के गांव के अलावा इलाके में मातम छा गया है. सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रभु प्रसाद, समाजसेवी श्रवण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंये. वहीं, मृत बच्चों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. बाद में पुलिस पहुंच स्थिति का जायजा लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद में लगी है. इधर, मासूम पुत्र की मौत पर मृतक समीर की मां उषा देवी, पीयूष की मां बंटी कुमारी, रितिक व रिसव की मां प्रतीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं सभी मृतक के पिता व परिजन रोते-रोते बेहोश हो रहे थे.
तालाब में डूबने से दो सगी बहन सहित एक चचेरी बहन की एक साथ मौत
बाराहाट से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव स्थित तालाब में डूबने से दो सगी बहन सहित एक चचेरी बहन की एक साथ मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वकील मंडल की पुत्री 7 वर्षीय डोली कुमारी एवं 8 वर्षीय किरण कुमारी तथा संजय मंडल की 9 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी गुरुवार को नहाने के लिए अपने घर से कुछ दूर स्थित तालाब गयी थी. जहां नहाने के क्रम में एक-एक कर तीनों बहनें गहरे पानी में डूब गयी. जिससे तीनों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि स्नान के लिए तालाब पर कुल चार बच्चियां गयी हुई थी.
बचाने के क्रम में ही तीनों बच्ची डूब गयी
परिजनों के मुताबिक जब एक बच्ची गहरे तालाब में डूब रही थी तो उसे बचाने के क्रम में ही तीनों बच्ची डूब गयी. जबकि चौथी जो सबसे छोटी थी वह इस घटना को देख कर शोर मचा रही थी, लेकिन आसपास किसी के नहीं रहने से उसे बचाने कोई नहीं पहुंच पाये. उसके बाद उक्त बच्ची दौड़कर घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन तालाब पर पहुंचे, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. गांव के युवकों ने तालाब में उतरकर तीनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. उधर इस हादसे पर अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के साथ उनकी गहरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा घोषित आपदा के तहत उन्हें उचित मुआवजा राशि जल्द उपलब्ध करायी जायेगी.