Loading election data...

पटना हाइकोर्ट में सात जजों ने ली पद की शपथ, जजों के 53 में से 27 पद अब भी खाली

पटना हाइकोर्ट में अन्य राज्यों के हाइकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए तीन जजों के साथ ही अधिवक्ता कोटे से बनाये गए चार नवनियुक्त जजों ने शताब्दी भवन के लॉबी में बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने इन सभी न्यायाधीशों को शपथ दिलाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 6:22 PM

पटना. पटना हाइकोर्ट में अन्य राज्यों के हाइकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए तीन जजों के साथ ही अधिवक्ता कोटे से बनाये गए चार नवनियुक्त जजों ने शताब्दी भवन के लॉबी में बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने इन सभी न्यायाधीशों को शपथ दिलाई.

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम द्वारा की गई अनुशंसा के बाद और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के आलोक में पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर आए जज न्यायमूर्ति राजन गुप्ता, केरल हाइकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए जज न्यायमूर्ति अनंत मनोहर बदर और कर्नाटक हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर आए जज न्यायमूर्ति पी बी बजन्थरी को शपथ दिलायी गयी.

इसके साथ ही पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता कोटे से जज बनाये गये न्यायमूर्ति संदीप कुमार, न्यायमूर्ति पुरणेंदु सिंह, न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा व न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा को पटना हाइकोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलायी गयी.

शपथ ग्रहण समारोह में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया गया.इन सात जजों के शपथ लेने के बाद अब पटना हाइकोर्ट में जजों की कुल संख्या 26 हो गई है. पटना हाइकोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 53 है. अभी भी यहां आधे की संख्या में जज हैं .

वैश्विक महामारी कोविड – 19 की वजह से बहुत ही सीमित संख्या में लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रित किया गया था . कार्यभार संभालने की तिथि से इनकी वरीयता निर्धारित की जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह में पटना हाइकोर्ट के सभी जज के अलावा महाधिवक्ता ललित किशोर, बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version