15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना में मार्च तक सात और सीएनजी स्टेशन होंगे चालू, फरवरी तक यहां भी मिलेगी सीएनजी

सीएनजी बसों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए गेल इंडि‍या ने बसों के लिए अलग सीएनजी स्टेशन खोलने का फैसला कि‍या है. इसके लिए डीएम को पत्र लिखा था.

पटना जिले में सीएनजी संचालित स्टेशनों की संख्या में इजाफा रहा है. इसके कारण सीएनजी की मांग भी बढ़ी है. इसे देखते हुए गेल इंडि‍या फरवरी के अंत तक पांच और मार्च में दो नये सीएनजी स्टेशन शुरू करने की तैयारी में जुटी है. कुछ तकनीकी काम बाकी हैं. इस तरह मार्च तक पटना जिले में 20 सीएनजी स्टेशन हो जायेंगे. सीएनजी बसों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए गेल इंडि‍या ने बसों के लिए अलग सीएनजी स्टेशन खोलने का फैसला कि‍या है. इसके लिए डीएम को पत्र लिखा था.

दानापुर इलाके में जगह चि‍ह्नित

इसके आलोक में जिला प्रशासन ने दानापुर इलाके में जगह चि‍ह्नित की है. लेकि‍न लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी जमीन हस्‍तांतरित नहीं हो पायी है. इसके कारण प्रोजेक्ट का काम बाधित है. फि‍लहाल बसों को सीएनजी के लिए रघुनाथ, बेली रोड और सोनाली पेट्रोल पंप (ट्रांसपोर्ट नगर) जाना पड़ता है. शहर में 17 हजार से अधिक सीएनजी ऑटो रिक्शा चल रहे हैं और 70 सिटी बसें भी सीएनजी से चल रही हैं. सीएनजी का रेट इस वक्‍त 69.96 रुपये प्रति किलो है. इससे जिले में लगभग 51 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ हर दिन हो रही है.

फरवरी तक यहां भी मिलेगी सीएनजी

  • सांईं मार्ट परसा (बाजार)

  • मुक्तेश्वर पेट्रोलियम (बाढ़)

  • हरिहर पेट्रोलियम (खुसरूपुर)

  • ऋत्विक पेट्रोल (गोला रोड)

  • भागीरथी (एनटीपीसी, बाढ़)

  • मार्च तक यहां भी

  • एसआर पेट्रोल (अनीसाबाद)

  • आशये फ्यूल (बाइपास)

मार्च माह तक पटना जिले में कुल 20 सीएनजी स्टेशन हो जायेंगे. जिस रफ्तार से खासकर शहरी क्षेत्र में सीएनजी वाहनों की संख्‍या बढ़ रही है. उसे देखते हुए फरवरी में पांच और मार्च तक दो नये सीएनजी स्टेशन शुरू हो जायेंगे. बसों के लिए अलग स्टेशन होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन से संपर्क में हैं.

एके सिन्‍हा, जीएम, गेल इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें