फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में रविवार को वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी और साल भर पहले ही पूर्णिया के पहले आइजी के पद पर पदस्थापित विनोद कुमार समेत चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 20 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि दो दिन पहले शनिवार की देर रात ही आइजी विनोद कुमार को अत्यंत नाजुक हालत में एम्स लाया गया था. कोरोना पॉजिटिव आइजी विनोद कुमार को एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया और इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गयी.
आधी रात बाद करीब एक बजकर 17 मिनट पर एम्स पटना में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी विनोद कुमार कोरोना से हार गये. इनके अलावा नालंदा की 62 वर्षीया एक महिला, मुजफ्फरपुर के 80 वर्षी वृद्ध और गया के 69 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी.
वहीं, रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 20 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इनमें पटना, गोड्डा, अररिया, बांका, मधेपुरा, रोहतास, मुंगेर, पूर्णिया, गोपालगंज के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 24 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
पीएमसीएच में होने वाली कोरोना जांचों में रविवार को 45 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं. वहीं, दो मरीजों की कोविड वार्ड में मौत हो गयी है. मरने वालों में नालंदा की 65 वर्षीय सुमन लाल और पटना के 51 वर्षीय दीनानाथ सिंह शामिल हैं. दोनों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया था.
प्राप्त सूचना के मुताबिक दोनों की मरीजों को कोविड के साथ ही पूर्व से अन्य बीमारियां भी थी. यहां आरटीपीसीआर से 452 सैंपलों की कोरोना जांच माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब में की गयी. इसमें से 29 पॉजिटिव आये. पॉजिटिव मरीजों में 12 पीएमसीएच, आठ सुपौल के और नौ शेखपुरा के हैं.
यहां जांच के लिए शेखपुरा से 70, सुपौल से 239 और पीएमसीएच से 50 सैंपल और कुल मिलाकर 359 सैंपल रविवार शाम तक पहुंचे थे. इनकी रिपोर्ट सोमवार को आयेगी. दूसरी ओर यहां रैपिड एंटीजन किट से 127 सैंपलों की जांच की गयी इसमें से 16 पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें दो पीएमसीएच के हैं. वहीं, शेष मरीज पटना और दूसरे जिलों के हैं.
Posted by Ashish Jha