15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में फूड प्वाइजनिंग से सात लोग बीमार, गंभीर हालत में सभी को कराया गया सदर अस्पताल में भर्ती

Bihar News: बीमार लोगों में कई महिलाएं तथा बच्चे शमिल है. बताया जा रहा है कि रात के खाने में परिवार ने कढ़ी चावल खाया था. जिसके बाद अचानक सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी.

बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. रोहतास के दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी कॉलोनी में देर रात कढ़ी चावल खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोग बीमार पड़ गये है. बीमार होने का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है. इन सभी की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बीमार लोगों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत

जानकारी के अनुसार, बीमार लोगों में कई महिलाएं तथा बच्चे शमिल है. बताया जा रहा है कि रात के खाने में परिवार ने कढ़ी चावल खाया था. जिसके बाद अचानक सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने परिवार को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि एक ही परिवार के 7 लोगों को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. सभी की स्थिती फिलहाल ठीक है.

एक ही परिवार के सात लोग हुए बीमार

वहीं, इस घटना को लेकर घर के लोगों का कहना है कि रात में पूरे परिवार ने कढ़ी चावल खाया था. जिसके बाद परिवार के 7 लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई. घटना से ताराचंडी कॉलोनी सासाराम में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. बतादें कि, इससे पहले भी रोहतास जिला में पिछले दिनों से फूड पॉइजनिंग के मामले लगातार आ रहे हैं. प्रशासन इस की ओर से जांच अबतक शुरू नहीं की गई है. ऐसे में मिलावटी कारोबारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.

सेब का सिरका और तुलसी भी है असरदार

फूड प्वाइजनिंग की बीमारी से निजात पाने के लिए आप सेब के सिरका का सेवन करें. सेब का सिरका पाचन को दुरुस्त करता है. सेब के सिरके का सेवन आप पानी के साथ कर सकते हैं. इसके साथ ही औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के पत्तों को एक कटोरी दही में मिला लें. काली-मिर्च और थोड़ा-सा नमक मिलाकर उसका सेवन करें आपको फूड प्वाइजनिंग से निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें