14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के स्कूल 23 जनवरी तक रहेंगे बंद, बिहार में कड़ाके की ठंड देख DM ने दिया आदेश

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नर्सरी से आठवीं तक के सभी सरकारी और निज स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. इसके अलावा आंगनबाडी केंद्र भी संचालित नहीं होंगे. नौवीं और उससे ऊपर की कक्षाएं दिन के नौ से अपराह्न 3.30 बजे के बीच ही चलेंगे.

पटना. बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रविवार को भी राजधानी पटना समेत कई जिले शीतलहर की चपेट में रहे. इस बीच, कंपकपानेवाली ठंड को देखते हुए पटना जिले के स्कूल अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नर्सरी से आठवीं तक के सभी सरकारी और निज स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर) में वर्ग-8 कक्षा तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाया गया है.

कक्षाएं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी

आदेश के अनुसार सभी स्कूल 23.01.2024 तक बंद रहेंगे. वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी. मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. उपर्युक्त आदेश दिनांक 23.01.2024 तक प्रभावी रहेगा.

16 जनवरी से आठवीं तक के स्कूलों हैं बंद

डीएम की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा. ठंड के कारण डीएम ने इससे पहले 16 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. इसे देखते हुए निजी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दिया है. डीएम नेजिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी एसडीएम और बीडीओ को निर्देश दिया हैकि ठंड मेंनर्सरी सेआठवीं तक की कक्षाएं संचालित नहीं हो इसकी अपने स्तर से निगरानी करें.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में इस तारीख तक जारी रहेगा शीतलहर का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

बिहार में 25 तक ठंड से राहत के आसर नहीं

बिहार में 25 जनवरी तक लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसर नहीं है. रविवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट आने के कारण शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही. प्रदेश के अधिकतर शहरों में बर्फीली पछुआ हवा चलने के कारण लोगों को हाड़ कंपकंपानेवाली ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान कम रहने और पूर्वी हवाओं का मिलन होने के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में रविवार को बहुत देर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

केके पाठक ने उठाया था कोचिंग के खुले रहने पर सवाल

बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते राज्य के कई जिलों के जिलाधिकारियों ने प्राइमरी स्कूलों में कक्षाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था. साथ ही धारा 144 लागू करने का फैसला भी किया था. लेकिन अब शिक्षा विभाग के प्रभारी केक पाठक ने इस फैसले पर सवाल उठाया है. दरअसल, केक पाठक का कहना है कि सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टी का फैसला लेने और धारा 144 लागू करने से पहले डीएम को परमिशन लेनी चाहिए थी. इसी के साथ केक पाठक का कहना है कि सर्दी के कारण सिर्फ निचले स्कूल ही क्यों बंद किए जा रहा हैं? क्या कोचिंग संस्थानों के छात्रों को ठंड नहीं लगती? डीएम अगर स्कूल बंद करने का आदेश दे रहे हैं तो उन्हें कोचिंग को भी बंद करने का आदेश देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें