Bihar Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बिहार में न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है, वहीं पर मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सूबे के कई जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा (Dense Fog) छाया रह सकता है. बता दें कि गुरुवार को सूबे के कई जिलों में सूर्यदेव लगातार दूसरे दिन लुकाछिपी खेलते नजर आए. सुबह की शुरुआत कोहरे और ठंड से हुई. हाल ये है कि रात में अगर सिर पर टोपी लगा कर न सोए तो सुबह में मिजाज सर्दियाना (नाक बहने के लक्षण) तय है. सबसे ज्यादा ठंड का असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है. इन इलाकों में कम प्रदूषण की वजह से शहरों के मुकाबले ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.
दिसंबर में करना पड़ सकता जोरदार ठंड का सामना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार के लोगों को दिसंबर महीने में जोरदार ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया कि प्रदेश में 28 नवंबर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगेगी. बिहार में अभी से ही सुबह और रात के वक्त कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इस दौरान ठिठुरन भी बढ़ गई है. दिन में 11 बजे के आसपास धूप आने से ठंड का असर नहीं दिखता है लेकिन शाम होते-होते कोहरा और ठंड का असर दिखने लगता है.
30 नवंबर या एक दिसंबर को होगी हल्की बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पछुआ हवा के कारण गया सहित राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के उत्तर पूर्व के जिलों में 30 नवंबर या एक दिसंबर को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. जिसका असर पूरे बिहार में दिखेगा.