19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, पारा 44 डिग्री के पार, जानें अपने जिले का हाल

Bihar Weather: आइएमडी ने बिहार के भूगौलिक मैप को गुरुवार को लाल और गहरे लाल रंग से दिखाया है. जानकारों के मुताबिक इसका आशय यह रहा कि प्रदेश का औसत उच्चतम तापमान कमोबेश 42 डिग्री या इससे ऊपर पहुंच गया है.

Bihar Weather: गुरुवार को तपते सूरज और अत्यधिक गर्मी की वजह से बिहार हीट आइलैंड में तब्दील हो गया. प्रचंड लू और सूरज की बेहद तीखी धूप की वजह से दोपहर में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा गया. प्रदेश के 24 शहरों या जगहों पर सीवियर हीटवेव/हीट वेव की स्थितियां बनीं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहने का पूर्वानुमान है. बिहार के तीन शहरों खगड़िया, पटना और वाल्मीकि नगर में उच्चतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. खगड़िया में 44.5, वाल्मीकि नगर में 44.1 और पटना में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

पूर्णिया में गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड 

आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रचंड गर्मी की वजह से पूर्णिया का पारा ऑल टाइम रिकॉर्ड के पार चल रहा है. यहां का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल पूरे बिहार में भीषण लू चली. राज्य की एक-दो जगह को छोड़ दें तो आइएमडी ने बिहार के भूगौलिक मैप को गुरुवार को लाल और गहरे लाल रंग से दिखाया है. जानकारों के मुताबिक इसका आशय यह रहा कि प्रदेश का औसत उच्चतम तापमान कमोबेश 42 डिग्री या इससे ऊपर पहुंच गया है.

सामान्य से 10 डिग्री अधिक तक पहंचा पारा

प्रदेश के अधिकतर शहरों में लोगों ने प्रचंड गर्मी महसूस की. यहां उच्चतम तापमान सामान्य से 10 (9.8 ) डिग्री सेल्सियस से अधिक तक पहुंच गया. वहीं पूरे बिहार में औसत उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा.

Also Read: Monsoon 2023: बिहार में मॉनसून की देरी से खेती पर संकट, महंगी हो सकती है सब्जी और दूध, जानिए कब होगी बारिश
43 डिग्री से अधिक तापमान वाले शहर 

  • शहर/ स्थान – उच्चतम तापमान – सामान्य से अधिक

  • खगड़िया – 44.5 – 8.7

  • वाल्मीकि नगर – 44.1 –

  • पटना – 44 – 8.0

  • पूर्णिया – 43.2 – 8.5

  • भागलपुर – 43.6 – 6.6

  • शेखपुरा – 43.8 – 7.4

  • फॉरबेसगंज – 43.2 – 9.8

  • वैशाली – 43 – 6.6

  • नालंदा – 43.1 – 6.6

  • जीरादेई – 43.2 – 6.6

  • भोजपुर – 43.7 – 6.8

  • औरंगाबाद – 43.2 – 5.4

  • नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें