शादी का झांसा देकर महिला से यौनशोषण करने वाले आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

शादी के नाम पर झांसा देकर महिला का यौनशोषण करने वाले आरोपी ने पुलिस की गिरफ्तारी की डर से कोर्ट में किया सरेंडर

By Rajat Kumar | March 17, 2020 9:20 AM

पटना : शादी के नाम पर झांसा देकर महिला का यौनशोषण करने वाला आरोपित विक्की सिंह ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस की गिरफ्तारी की डर से आरोपित दोपहर कोर्ट पहुंचा और खुद को सरेंडर किया. विक्की पर पीड़ित महिला ने एक साल पहले महिला थाने में एक शादीशुदा महिला ने यौनशोषण के तहत एफआइआर दर्ज करायी थी. तब से आरोपित पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.

वहीं जब पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट में आवेदन दिया तो जब्ती के डर से उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. महिला थाना प्रभारी आरती कुमारी जायसवाल ने बताया कि जिस महिला से विक्की ने यौनशोषण किया उसके दो बच्चे हैं, पति से तलाक होने के बाद विक्की महिला के करीब पहुंचा और शादी करने का झांसा दिया. एक साल तक वह शोषण करते रहा. वहीं जब महिला ने शादी की बात कही तो वह मुकर गया, बाद में गांव छोड़ फरार हो गया. पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट आदि प्रूफ के देने के बाद महिला थाने में एफआइआर दर्ज किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही विक्की को पुलिस रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version