दिल्ली और मुंबई में मिलेगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, इन शहरों में भेजी गयी करीब 300 पेटी

बिहार के शाही लीची का स्वाद अब दिल्ली और मुंबई के लोगों को भी मिलेगा. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुरुवार को वैशाली सुपरफास्ट और पवन एक्सप्रेस से लीची की दूसरी खेप नयी दिल्ली और मुंबई भेजी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 9:41 AM

बिहार के शाही लीची का स्वाद अब दिल्ली और मुंबई के लोगों को भी मिलेगा. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुरुवार को वैशाली सुपरफास्ट और पवन एक्सप्रेस से लीची की दूसरी खेप नयी दिल्ली और मुंबई भेजी गयी. सुबह से ही जंक्शन के पार्सल कार्यालय पर लीची किसानों और व्यापारियों की भीड़ बुकिंग कराने को लगी रही. वैशाली एक्सप्रेस से नयी दिल्ली के लिए 154 और मुंबई के लिए 134 पेटी शाही लीची भेजी गयी. लीची व्यापारी मो. अरशद ने बताया कि लीची भेजने के लिए रेलवे ने बीते साल से भी इस बार बेहतर सुविधा दी है. इससे मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के लीची किसान और व्यापरियों को आर्थिक तौर पर लाभ होगा. शाही लीची का लुफ्त दूसरे प्रदेश के लोग उठायेंगे.

20 से पवन एक्सप्रेस में जुड़ेगा वीपी

बताया जाता है कि अबतक जितनी भी लीची की खेप मुंबई या दिल्ली भेजी जा रही है. सभी एसएलआर से भेजी जा रही है. लेकिन, दिन प्रतिदिन लीची की खेप अधिक जंक्शन पहुंच रही है. इसे देखते हुए 20 मई से रेलवे की ओर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में वीपी को जोड़ा जायेगा. इसकी क्षमता करीब 24 टन होती है. जो सिर्फ लीची के लिए होगा. इधर, डीसीआई नीरज कुमार पांडेय लीची ढलाई की पूरी प्रक्रिया और किसानों को मिलने वाली व्यवस्था की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा शहरों तक किसानों की मेहन पहुंचे. इसके अलावे अमृतसर, लखनऊ आदि में भी शाही लीची मिलेगी.

Also Read: ‘देश मांगे नीतीश कुमार’ मुंबई में सीएम के स्वागत में लगे पोस्टर, उद्धव और शरद से मुलाकात के बीच गरमाई सियासत
कई अन्य राज्यों में भी जाएगी लीची

मुजफ्फरपुर से लीची कई अन्य राज्यों में भी भेजने की तैयारी की जा रही है. किसानों का कहना है कि आने वाले दिनों में होने वाली हल्की बारिश से लीची और रसीली हो जाएगी. फिर इसके अधिक दाम मिलेंगे. बता दें कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची को जीआई टैग भी मिल चुका है. भारत सरकार के कृषि और सहकारिता विभाग के अनुसार बिहार में लीची की खेती 36.67 हजार हेक्टेयर में होती है.

Next Article

Exit mobile version