राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को मुजफ्फरपुर की शाही लीची (Muzaffarpur Sahi litchi) भेजी जायेगी. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को डीडीसी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में क्रय समिति के साथ बैठक की गयी है. डीडीसी ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में दिल्ली लीची भेजी जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली लीची भेजने को लेकर प्लानिंग शुरू हो गयी है. इसकी सारी व्यवस्था को देखने के लिये सहायक निदेशक उद्यान को जिम्मेवारी दी गयी है. लीची के चयन के साथ पैकिंग के लिए निजी एजेंसी को जवाबदेही दी गयी है.
राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में 20 मई को एक जिला एक उत्पाद ( ओडीओपी ) पहल के तहत परियोजना का उद्घाटन वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. भूषण कुमार सिन्हा करेंगे. इसको लेकर बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तैयारी की जा रही है. खास कर लीची के निर्यात और आयात के मुद्दे पर कार्यक्रम में बात होगी. जिसमें डीडीसी, के साथ लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया गया है
लीची व्यापारियों की मांग पर गुरुवार से वीपी से मुंबई लीची भेजी जायेगी. कॉमर्शियल विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि लीची व्यापारियों की मांग पर पवन एक्स्प्रेस में मुजफ्फरपुर से एक वीपी जोड़ा जायेगा. बताया जाता है कि आरएमएस के समीप वीपी को लगाया जाएगा. जिसमें दोपहर तक लीची की लोड़िंग हो सकेगी. एक वीपी में 24 टन तक लीची की लोडिंग की सकेगी. पवन एक्सप्रेस में वीपी शाही लीची लेकर मुंबई जाएगी.