कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल गुजरात से बने राज्यसभा उम्मीदवार
पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की
पटना: कांग्रेस पार्टी ने बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को राज्य सभा का टिकट दिया है. उन्हें गुजरात से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है. गुरुवार की देर शाम पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की. इनमें बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति गोहिल के भी नाम हैं. गोहिल बिहार प्रभारी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.
बिहार में आरजेडी ने कांग्रेस को नहीं दी सीट
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नाम एक सप्ताह पहले पत्र लिखा था, पत्र में उन्होंने लिखा था कि आरजेडी राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को देने का ‘वादा’ किया है. शक्ति सिंह गोहिल ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि राज्यसभा की एक सीट बिहार के कांग्रेस नेता के लिए छोड़ी जाएगी, लेकिन महागठबंधन की ओर से दोनों सीटों पर आजेडी ने अपना उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है. बिहार से कांग्रेस को एक सीट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन आरजेडी ने अपरेंद्र धारी और प्रेमचंद को राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाया है.