मुजफ्फरपुर में आज शाम पहुंचेगी शालिग्राम शिला, अयोध्या में राम की बननी है मूर्ति, होगा भव्य आरती का आयोजन

अयोध्या में निर्माण हो रहे राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में रामलला के बाल रूप एवं माता जानकी के मूर्ति निर्माण हेतु नेपाल से चली शालिग्राम शिलाखंड आज मुजफ्फरपुर पहुंचेगा. शाम में करीब चार बजे सुधा डेयरी के पास शिला का वेद मंत्रोच्चार के साथ अगवानी होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 1:37 AM

अयोध्या में निर्माण हो रहे राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में रामलला के बाल रूप एवं माता जानकी के मूर्ति निर्माण हेतु नेपाल से चली शालिग्राम शिलाखंड आज मुजफ्फरपुर पहुंचेगा. शाम में करीब चार बजे सुधा डेयरी के पास शिला का वेद मंत्रोच्चार के साथ अगवानी होगा. इधर, शिलाखंड को लेने जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी कामेश्वर चौपाल, शिवदास जी, किनू जी सहित वेदपाठी और वेदाचार्यों का जिला भाजपा के अध्यक्ष रंजन कुमार ने स्वागत किया.

शिला के दर्शन के लिए जमा होंगे लाखों लोग

इस अवसर पर न्यासी कामेश्वर चौपाल ने कहा कि सैकड़ों वर्षों के संघर्षों और बलिदानों के बाद राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है. रामनगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. निश्चित रूप से यह समय प्रभु श्रीराम को याद करने का और उत्सव मनाने का है. नेपाल से चली शालिग्राम शिला यात्रा की एक झलक पाने को हर कोई आतुर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शालिग्राम भगवान विष्णु के स्वरूप है. हर उनके शिला से राम लला की मूर्ति का निर्माण हो इससे शुभ कार्य और क्या होगा. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहु सहित नचिकेता पांडेय, धनंजय झा, रवि रंजन शुक्ला, नंद किशोर पासवान मौजूद रहे.

बेनीबाद के बरुआरी चौक पर भी स्वागत

नेपाल के काली गंडकी से आ रहे शिलाखंड के स्वागत के लिए रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गौशाला में बैठक की. इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि नेपाल से लाये जा रहे शिलाखंड का अयोध्या जाने के क्रम में जिले में स्वागत किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी भरतिया ने कहा कि शिलाखंड का मुजफ्फरपुर की सीमा में प्रवेश करने के बाद सोमवार की शाम चार बजे बेनीबाद के बरुआरी चौक पर विहिप बजरंग दल स्वागत करेगा.

मुजफ्फरपुर में होगा रात्रि विश्राम

यह यात्रा गायघाट, शरब्दीपुर, एतवारपुर, मझौली, गरहा चौक, बोचहा, बखरी, मेडिकल कॉलेज ओवरब्रिज चौक, सादतपुर के सुधा डेयरी चौक होते हुए कांटी के छिन्नलमस्तिका मंदिर पहुंचेगी. यहां रात्रि विश्राम होगा. दूसरे दिन यह यात्रा आगे के लिए प्रस्थान करेगी. बैठक में महानगर मंत्री जयेश चंद्र, जिला विशेष संपर्क प्रमुख साजन सुमन, महानगर सह संयोजक रवि पटेल, ब्रह्मपुरा संयोजक सिद्धार्थ, ग्रामीण जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीराम, महानगर सह संयोजक हेमंत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version