आचार्य कुणाल किशोर को पद्मश्री मिलने के बाद गृह मंत्री से मिली शांभवी चौधरी, पति सायन भी रहे साथ
Shambhavi Chaudhary met Home Minister: समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृहमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान शांभवी के पति सायन कुणाल भी साथ रहे.
मोदी सरकार की तरफ से आचार्य किशोर कुणाल को मरणोपरांत पद्मश्री देने के बाद मंगलवार को उनकी बहू और समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृहमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान शांभवी के पति सायन कुणाल भी साथ रहे. इस बात की जानकारी शांभवी ने अपने एक्स के माध्यम से दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह से सार्थक मुलाकात में जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.
गृहमंत्री को बिहार से है बहुत लगाव: शांभवी
शांभवी ने अपने पोस्ट में लिखा कि सुखद सान्निध्य, आज सुबह देश माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात में जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. बिहार तथा बिहारवासियों के प्रति उनका गहरा लगाव है, जिसका अंदाजा तब हुआ जब उन्होंने बिहार के साथ-साथ हमारे समस्तीपुर के बारे में पूछा. बता दें कि इन दिनों संसद का बजट सत्र चल रहा है. इसी में शामिल होने के लिए शांभवी दिल्ली पहुंची है.
आचार्य किशोर कुणाल को मोदी सरकार ने दिया मरणोपरांत पद्मश्री
बता दें कि पटना महावीर मंदिर के सचिव रहे और पूर्व आईपीएस आचार्य कुणाल किशोर की पिछले साल दिसंबर में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था. जिसके बाद उनके द्वारा समाज सुधार के लिए किए गए कार्यों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने उन्हें पद्मश्री देने का ऐलान किया है.