आज रात शनि अपनी राशि कुंभ में होंगे अस्त, जानें मानव जीवन के साथ तिलहन और दलहन की खेती पर क्या डालेंगे प्रभाव
Shani Ast: शनिदेव को सूर्यदेव का पुत्र एवं कर्मफल दाता माना जाता है. लेकिन साथ ही पितृ शत्रु भी है. इनका शनि ग्रह के सम्बन्ध में अनेक भ्रान्तियां और इस लिये उसे मारक, अशुभ और दुख कारक माना जाता है.
Shani Ast 2023: शनि अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में अस्त हो रहे है. अस्त शनि मकर और कुंभ राशि का स्वामित्व करते है. इनका वाहन कौवा है. शनिदेव कौवा पर सवार होते है. शनि एक राशि में करीब ढाई वर्ष तक रहते है. शनि को एक क्रूर ग्रह माना जाता है. यह न्याय के देवता है. वास्तविकता, तर्क,अनुशासन, कानून, धैर्य, देरी, कड़ी मेहनत, कराने वाले होते है. साथ ही लोगों को ये सब चीजें पसंद नहीं होती हैं. क्योंकि ये इंसान को सपनों की दुनिया से बाहर लेकर आती है और वास्तविकता के दर्शन कराती हैं. यही शनि देव का काम है इसलिए इनके प्रभावों को स्वीकार करना मनुष्य के लिए मुश्किल होता है. इसका प्रभाव जातक को शुभ अशुभ दोनों देते है.
शनि आज होंगे अस्त
शनिदेव को सूर्यदेव का पुत्र एवं कर्मफल दाता माना जाता है. लेकिन साथ ही पितृ शत्रु भी है. इनका शनि ग्रह के सम्बन्ध में अनेक भ्रान्तियां और इस लिये उसे मारक, अशुभ और दुख कारक माना जाता है. पाश्चात्य ज्योतिषी भी उसे दुख देने वाला मानते हैं. लेकिन शनि उतना अशुभ और मारक नहीं है, जितना उसे माना जाता है. शनि 30 जनवरी 2023 दिन सोमवार की रात 12 बजकर 04 मिनट पर अपनी राशि कुंभ में अस्त होंगे.
जानें कैसे ग्रह होते हैं अस्त
किसी ग्रह का अस्त होना एक ऐसी स्थिति होती हैं, जब कोई ग्रह सूर्य के बहुत करीब आ जाता है तो उनको शक्ति कमजोर पड़ जाती है. अगर शनि जब दोनों तरफ से सूर्य के 15 अंश पर स्थित होते हैं, तो ये अस्त हो जाते हैं. शनि अपनी अस्त स्थिति के कारण अपनी समस्त शक्तियां खो बैठेंगे. जिसके कारण आम लोगों के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ेगा.
Also Read: पहली बार 1917 में कोलकाता से रेलगाड़ी की सफर कर पटना पहुंचे थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जानें बापू की यादें
तेलहन और दलहन की खेती पर पड़ेगा असर
सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. शनि अस्त होने के कारण बुजुर्ग, गरीब और जरूरतमंद लोगों की स्थिति बिगड़ सकती हैं. लोग अस्वस्थ लगेंगे, जो लोग कोर्ट कचहरी के काम में लगे है. उनको थोड़ी परेशानी बनेगी. फसल पर काफी प्रभाव पड़ेगा. बिन मौसम बारिश तथा ठंडी हवा का प्रकोप रहेगा. रवि के फसल ठीक रहेगा. लेकिन तेलहन तथा दलहन के लिए नुकसान होगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
मो. 8080426594/9545290847