साल 2023 में 13 बार बुध बदलेंगे चाल, मिथुन-कन्या, तुला-मकर और कुंभ वालों के करियर में होगा बड़ा बदलाव

Budh Gochar 2023: साल 2023 में 13 बार बुध ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. बुध एक लाभकारी ग्रह है. लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि यह शुभ ग्रहों के प्रभाव में होने पर सकारात्मक परिणाम देता है और अशुभ ग्रहों की दृष्टि में होने पर यह नकारात्मक परिणाम देने लगता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 12:09 PM

Budh Gochar 2023: नया साल में सभी जानना चाहते है कि ग्रहों का राजकुमार बुध कब- कब राशि परिवर्तन करेंगे. भारतीय ज्योतिष में बुध को कुमार ग्रह कहा जाता है. यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है. कुंडली में अगर यह उच्च का हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल. बैंकिंग, कूटनीति तथा बहुमुखी योगता मिलता है. बुध का रंग श्याम है. वे उम्र में छोटे दिखते हैं. साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है. इस ग्रह के प्रभाव के कारण जातकों में किसी चीज को समझाने की शक्ति व संवाद करने की शक्ति अन्य जातकों की अपेक्षा अधिक होती है.

बुध एक लाभकारी ग्रह है…

बुध एक लाभकारी ग्रह है. लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि यह शुभ ग्रहों के प्रभाव में होने पर सकारात्मक परिणाम देता है और अशुभ ग्रहों की दृष्टि में होने पर यह नकारात्मक परिणाम देने लगता है. बुध का स्वतंत्र प्रभाव जातक को शरारती और मज़ाकिया बना सकता है. शरारती होने के साथ-साथ ये जातक हाज़िर जवाबी में बहुत अच्छे होते हैं. बुध कन्या राशि के स्वामी है. वे मिथुन राशि का भी स्वामित्व करते है. बुध कभी बुढ़े नहीं होते है. आइये जानते है बुध कब-कब कर रहे है 2023 में राशि का परिवर्तन

साल 2023 में 13 बार बुध बदलेंगे चाल

  • 07 फरवरी 2023 दिन मंगलवार 07 बजकर 38 मिनट पर सुबह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे.

  • 27 फरवरी 2023 दिन सोमवार 04 बजकर 55 मिनट संध्या मकर राशि से निकलकर कुम्भ राशि में गोचर करेंगे.

  • 16 मार्च 2023 दिन गुरुवार 10 बजकर 55 मिनट पर सुबह कुम्भ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे.

  • 31 मार्च 2023 दिन शुक्रवार 03 बजकर 01 मिनट पर दोपहर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे.

  • 07 जून 2023 दिन बुधवार 07 बजकर 59 मिनट पर रात्रि मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे.

  • 24 जून 2023 दिन शनिवार 12 बजकर 49 मिनट पर दोपहर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे.

  • 08 जुलाई 2023 दिन शनिवार 12 बजकर 19 मिनट दोपहर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे.

Also Read: साल 2023 में मंगल 7 बार बदलेंगे चाल, मेष-वृश्चिक राशि वालों के खुलेंगे तरक्की के द्वार, जानें डेट और दिन

  • 25 जुलाई 2023 दिन मंगलवार 04 बजकर 39 मिनट पर सुबह कर्क राशि से निकलकर सिह राशि में गोचर करेंगे.

  • 01अक्टूबर 2023 दिन रविवार 08 बजकर 46 मिनट पर रात्रि सिह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे.

  • 19 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार 01 बजकर 23 मिनट रात्रि कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे.

  • 06 नवम्बर 2023 दिन सोमवार 04 बजकर 33 मिनट पर संध्या तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.

  • 27 नवम्बर 2023 दिन सोमवार 06 बजकर 02 सुबह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे.

  • 28 दिसम्बर 2023 दिन गुरुवार 10 बजकर 39 मिनट सुबह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Also Read: साल 2023 में सूर्य 12 बार बदलेंगे अपनी चाल, आपके जन्मकुंडली में होगा बड़ा बदलाव, जानें दिन समय और तारिख

Next Article

Exit mobile version