8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस हजार का इनामी शंकर यादव लखीसराय में गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

बिहार के लखीसराय में दस हजार का इनामी कुख्यात अपराधी शंकर यादव उर्फ धोबिया पिता जगु यादव को पुलिस ने चुरामन बीघा से गिरफ्तारी किया है. चार वर्ष पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक ने शंकर यादव पर दस हजार रुपये का इनाम रखा था.

लखीसराय. बिहार के लखीसराय में दस हजार का इनामी कुख्यात अपराधी शंकर यादव उर्फ धोबिया पिता जगु यादव को पुलिस ने चुरामन बीघा से गिरफ्तारी किया है. चार वर्ष पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक ने शंकर यादव पर दस हजार रुपये का इनाम रखा था. लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के रेवटा गांव में दस वर्ष पूर्व 12 जनवरी को राजेश मंडल पिता चन्द्रदेव मंडल की हत्या शंकर यादव उर्फ धोबिया ग्राम चुरामन विगहा में कर दी थी. इलाज के दौरान राजेश मंडल की मौत हो गयी थी.

चुरामन बीघा से गिरफ्तार

गिरफ्तारी के संबंध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि राजेश मंडल की हत्या का यह मुख्य आरोपित है. राजेश मंडल की हत्या के बाद लगातार पुलिस शंकर यादव की गिरफ्तारी को लेकर अनुसंधान कर रही थी. चार वर्ष पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक ने शंकर यादव पर दस हजार रुपये का इनाम रखा था. शंकर यादव की गिरफ्तारी काफी दबाब के बाद अनुसंधान क्रम में चुरामन बीघा से गिरफ्तारी हुई है. इस पर लखीसराय चानन में लधु खनिज समुदान और अवैध खनन सहित अन्य कांड दर्ज है.

कुर्की जब्ती आदेश

शंकर पर हत्या के आरोप में परिजनों ने चानन थाने में मामला दर्ज किया गया था. अनंसुधान के क्रम में इसकी गिरफ्तारी को लेकर चानन पुलिस ने काफी प्रयास किया. तब से आज तक फरार चल रहा था. इसके विरुद्ध कुर्की जब्ती आदेश भी निकाली गयी. काफी दिन बीत जाने के बाद पुलिस उप महानिर्देशक के आदेश के बाद शंकर यादव उर्फ घोबिया के विरुद्ध दस हजार का इनाम रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें