विपक्षी दलों की बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी होगी चर्चा, जानें पटना रवाना होने से पहले शरद पवार क्या बोले…
विपक्षी दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना रवाना होने से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस बैठक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. शरद पवार ने बताया कि इस बैठक में क्या तय होगा और किन मुद्दों पर चर्चा होगी. मणिपुर मुद्दे पर भी इस बैठक में चर्चा होगी.
विपक्षी दल की बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार पटना के लिए रवाना हुए. शुक्रवार सुबह 10 बजे के बाद शरद पवार पटना पहुंच जाएंगे. उनके साथ NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी हैं. पटना के लिए रवाना होने से पहले विपक्ष की बैठक को लेकर शरद पवार ने बयान दिया है. मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि पटना की इस बैठक में किन विषयों पर चर्चा होगी. इस दौरान मणिपुर के मुद्दे पर भी चर्चा करने की बात उन्होंने की है.
शरद पवार बोले..
पटना के लिए रवाना होने से पहले शरद पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए पटना में ये बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर प्रस्तावित बैठक में 15 दलों के नेता शामिल होंगे.
नीतीश कुमार की पहल पर बैठक
बिहार देश की राजनीति का केंद्र बन गया है, इसकी धुरी राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उनकी पहल पर ही ये बैठक हो रही है. नीतीश कुमार एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राज्यों का दौरा किए और विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने का प्रयास किया है.
#WATCH हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी होगी चर्चा: NCP प्रमुख शरद पवार, पुणे https://t.co/DlzS5Ut1KZ pic.twitter.com/XNgV8POx9A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
15 सियासी दलों के नेता हो रहे शामिल
इस बैठक में 15 सियासी दलों के अध्यक्ष व शीर्ष पद के नेता शामिल होने जा रहे हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य सियासी दिग्गज बैठक से एक दिन पहले गुरुवार को ही पटना पहुंच चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी भी बैठक में शामिल होंगे. वहीं महाराष्ट्र से शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे भी पटना पहुंच रहे हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan