शरद यादव का अस्थि कलश 4 फरवरी को आयेगा बिहार, तेजस्वी यादव की अगुवाई में पटना से मधेपुरा तक होगी यात्रा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने खास तैयारी की है. 4 फरवरी को सड़क मार्ग से हाजीपुर के रास्ते शरद यादव का अस्थि कलश पटना से मधेपुरा लेकर जाया जाएगा. वहां उनके निवास स्थान पर इसका विसर्जन किया जाएगा.
हाजीपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने खास तैयारी की है. 4 फरवरी को सड़क मार्ग से हाजीपुर के रास्ते शरद यादव का अस्थि कलश पटना से मधेपुरा लेकर जाया जाएगा. वहां उनके निवास स्थान पर इसका विसर्जन किया जाएगा. अस्थि कलश यात्रा का बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अगुवाई करेंगे. यह यात्रा राज्य के पांच जिलों से गुजरेगी. पूरी यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को अस्थि कलश का दर्शन कराया जायेगा.
राजद ने इस यात्रा के लिए पूरी योजना तैयार की है. पार्टी के अधिकारी से विधायक तक को खास जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पूरी यात्रा के दौरान जगह-जगह पॉइंट बनाये जा रहे हैं. अस्थि कलश के लिए हाजीपुर से लेकर गोरौल तक ही कई जगहों पर पॉइंट बनाये जा रहे हैं. इन सभी स्थानों की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी खासतौर से पार्टी के पुराने नेताओं को सौंपी गयी है. उम्मीद की जा रही है कि अस्थि कलश यात्रा के दौरान लोगों की अप्रत्याशित भीड़ जमा होगी. ऐसे में लोगों के लिए अस्थि कलश दर्शन की व्यवस्था भी की जा रही है.
स्थानीय विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने बताया कि समाजवादी नेता शरद यादव का अस्थि कलश यात्रा पटना से चलकर मधेपुरा तक जाएगा. उस दरमियान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. 4 तारीख को अस्थि कलश गांधी सेतु से होकर हाजीपुर मुजफ्फरपुर मार्ग होते हुए गोरौल के रास्ते मधेपुरा तक जाएगा. उस दौरान उनके अस्थि का अंतिम दर्शन करने के लिए सभी जगहों पर पॉइंट बनाकर के व्यवस्था की गयी है. उनके अंतिम दर्शन के लिए जो लोग आएंगे उसके लिए हर पॉइंट पर प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं.