20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, जिन्हें सुनकर मन हो जाता है भाव विभोर

Sharda Sinha: आज नहाए खाए से छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. महापर्व छठ पूजा का महत्व काफी ज्यादा है. छठ पूजा के दौरान विशेष रूप से छठ व्रती शारदा सिन्हा के गानों को सुनना पसंद करते हैं. हर गली चौक चौराहों पर इन्हीं की आवाज सुनाई देती है.

Sharda Sinha: आज नहाए खाए से छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. महापर्व छठ पूजा का महत्व काफी ज्यादा है. छठ पूजा के दौरान विशेष रूप से छठ व्रती शारदा सिन्हा के गानों को सुनना पसंद करते हैं. हर गली चौक चौराहों पर इन्हीं की आवाज सुनाई देती है. उनकी आवाज में ऐसा जादू है कि हर साल लोग उनके अवशेषों को इस त्यौहार पर कैद कर लेते हैं. उनके भोजपुरी विवाह गीत भी काफी लोकप्रिय है.

अभी शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. अपनी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं. उनके गीतों को लोग काफी सुन रहे हैं और दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द वे स्वस्थ होकर घर लौटें. इस बीच हम उनके कुछ गानों के बारे में बता रहे हैं जो काफी लोग सुनना पसंद करते हैं.

इस समय शारदा सिन्हा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति स्थिर नहीं है. उनका एक छठ गीत कुछ ही दिन पहले रिलीज हुआ है. जो दिल्ली एम्स से किया गया. उनका हाल में रिलीज हुआ गाना ‘ दुखवा मिटाई छठी मैया ‘ में उनके जीवन की बहादुरी और संघर्ष झलक रहा है. यह गीत न केवल उनके स्वास्थ्य के प्रति उनकी प्रार्थना है, बल्कि उनके अनुयायियों के लिए भी एक भावनात्मक संदेश है. शारदा सिन्हा ने इस गाने का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

Sharda Sinha 2
Photos: शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, जिन्हें सुनकर मन हो जाता है भाव विभोर 6

ये शारदा सिन्हा के कुछ जाने मानें गीतों में से एक हैं. जो अपने अपने आप में अलौकिक है. इन गीत के बिना तो छठ पूजा संभव ही नहीं है. इस गीत को क्या मर्द, क्या औरत, बच्चे-बूढ़े सभी के जुबान पर रहता है.

Sharda Sinha 4
Photos: शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, जिन्हें सुनकर मन हो जाता है भाव विभोर 7

छठ आने से पहले ही छठ के गीत पूरे गांव से लेकर शहर तक गूंज उठते हैं. वैसे तो छठ के अनेक गीत हैं. सभी एक से बढ़कर एक हैं. लेकिन शारदा सिन्हा का यह छठ गीत सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है.

Sharda Sinha 2 1
Photos: शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, जिन्हें सुनकर मन हो जाता है भाव विभोर 8

शारदा सिन्हा का यह छठ गीत सभी के दिल के करीब है. जैसे ही यह छठ गीत बजता है. ऐसा प्रतीत होता है मानों कानों में अमृत घोल रहे हों. यह छठ गीत महिलाओं के जुबान पर है. छठ पूजा के दौरान व्रती गुनगुनाते रहते हैं. ‘छठी मईया आईं ना दुआरिया’ छठी मईया को व्रती अपने घर में बुलाते हैं.

Sharda Sinha 5
Photos: शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, जिन्हें सुनकर मन हो जाता है भाव विभोर 9

शारदा सिन्हा एक ऐसी लोक गायिका हैं, जिन्होंने छठ को और भी शानदार और सुखद बना दिया है. शारदा सिन्हा के गीत क्या बिहार, क्या पूर्वांचल, दिल्ली से लेकर अमेरिकी घाटों पर भी गूंजती हैं. उठु सुरुज भइले बिहान यह एक ऐसा गीत है जिसे गाकर व्रती भगवान भास्कर को सुबह जगाते हैं.

Sharda Sinha 1 1
Photos: शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, जिन्हें सुनकर मन हो जाता है भाव विभोर 10

Also Read: बिहार में छठ तक कैसा रहेगा मौसम? क्या 8 नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? जानें ताजा अपडेट

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें