Share Market: हरा निशान के साथ शेयर मार्केट ने दिया बेहतरीन संकेत, अगले सप्ताह जाने किन शेयर से बरसेगा धन
Share Market वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेत के बीच भारतीय शेयर मार्केट ने इस सप्ताह बेहतरीन मार्केट किया. आशा के अनुरुप बैंकिग और आईटी सेक्टर में निवेशकों को अच्छे रिटर्न मिले हैं. वहीं बताया जा रहा है कि सोमवार को बाजार एक नया कीर्तिमान बना सकता है.
भारतीय Share Market शुक्रवार की शाम अच्छे संकेत देते हुए बंद हुआ. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 283 लाख करोड़ पर पहुंच गया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 104.92 अंक यानी करीब 0.18 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय हरा निशान 60 हजार अंक के पार पहुंच गया था. निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह भी बेहतर रहने की संभावना है. निवेशक बैंकिग, आईटी और अर्बन यूटिलिटी से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.