Bihar: भाई देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद, बहन बनीं जज 

Bihar: 32वीं बिहार न्याय सेवा परीक्षा में देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम की बहन फरहा निशात ने सफलता पाई है.

By Prashant Tiwari | November 29, 2024 11:37 PM

Bihar: बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. परीक्षा का परिणाम जैसे ही आया एक ऐसे घर में भी खुशियों की बहार आई जहां भाई देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद है तो वहीं, बहन ने जज बनकर घर का नाम रौशन किया है. दिल्ली दंगों के आरोपी  शरजील इमाम की बहन फरहा निशात 32वीं बिहार न्याय सेवा परीक्षा में पास हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम ने सोशल मीडिया पर दी है.

जिंदगी का यही फलसफा… 

फरहा निशात ने जैसे ही बिहार न्याय सेवा परीक्षा पास किया तो शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम ने सोशल मीडिया पर इसकी दी. उन्होंने एक पोस्ट पर लिखा कि जिंदगी का यही फलसफा है. एक तरफ भाई ज़ुल्म के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ने के खातिर जेल में बंद है तो दूसरी तरफ बहन ज़ुल्म के खिलाफ इंसाफ देने खातिर अब जज की कुर्सी पर बैठेंगी. छोटी बहन फरहा निशात 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर आज भाई को गर्व करने का मौक़ा दिया है. मुझे उम्मीद है कि अपने कार्यकाल में तुम अपने फैसलों से किसी बेगुनाह के साथ ज़ुल्म नहीं होने दोगी. अल्लाह तुम्हें हिम्मत और ताकत दें.”

शरजील पर है दंगा भड़काने का आरोप

बता दें कि शरजील इमाम के ऊपर देश की राजधानी दिल्ली में दंगा भड़काने का आरोप है. इसके साथ ही यूएपीए की धारा 13 और राजद्रोह का मामला दर्ज है. उसे जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था. उस पर दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं.

JDU से जुड़े रहे हैं मुजम्मिल इमाम

पत्रकार रह चुके हैं मुजम्मिल इमाम पेशे से राजनीतिज्ञ हैं. नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महासचिव औैर प्रवक्ता रहे हैं. शरजील पर आरोप लगे थे तो उस वक्त भी मुजम्मिल ने अपने भाई के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और कहा था, ”मेरा भाई बिलकुल अव्यावहारिक है, जो खुद से पहले समाज के, सभी इंसानों के और वतन के बारे में सोचता है. शरजील इमाम पर केवल यह आरोप लगाया जा सकता है कि वह एक दीवाना है.”

इसे भी पढ़ें: ‘सॉरी गर्ल्स माई मॉम इस वेरी डेंजर’ बाइक पर लिखवाना पड़ा भारी, DSP ने खुद काटा 1500 का चालान

Next Article

Exit mobile version