22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पतियों को छोड़ा, तीसरे को मार डाला, चौथी बार दुल्हन बनने से पहले खुल गया महिला का ये राज

पटना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी सुभाष प्रजापति की मौत के रहस्य से पर्दा उठा दिया है. पुलिस के अनुसार पत्नी, सास और ससुर ने मिल कर सुभाष की गला दबा कर हत्या की थी और शव को खेत में फेंक दिया था.

फुलवारीशरीफ. उत्तर प्रदेश के मजदूर युवक को पटना में एक मुस्लिम युवती से विवाह रचाना काफी महंगा पड़ गया. पत्नी के दूसरे मर्द के साथ नाजायज रिश्ते का विरोध किया तो पत्नी, सास, ससुर ने मिलकर ससुराल में ही युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. शव को खेत में फेंक दिया था. पटना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी सुभाष प्रजापति की मौत के रहस्य से पर्दा उठा दिया है. पुलिस के अनुसार पत्नी, सास और ससुर ने मिल कर सुभाष की गला दबा कर हत्या की थी और शव को खेत में फेंक दिया था.

शुक्रवार को भुसौला दानापुर में मिला था सुभाष का शव

सुभाष की पत्नी अजमेरी इससे पहले दो और शादियां कर चुकी है. सुभाष को इस बात का पता चल गया था. उसने इसका विरोध किया तो पत्नी और सास-ससुर ने मिल कर ससुराल में ही सुभाष की रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी. शुक्रवार को भुसौला दानापुर में सुभाष का शव मिला था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया व जांच शुरू की. पूछताछ में पुलिस के कड़े रुख के आगे ससुराल वाले टूट गये और हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: डीएमसीएच दरभंगा में सात मंजिला नया सर्जिकल वार्ड बनकर तैयार, नीतीश कुमार अगले माह करेंगे नये भवन का उद्घाटन

सुभाष के भाई की शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी

थानाध्यक्ष ने बताया कि सुभाष प्रजापति के भाई ब्रजेश प्रजापति के आवेदन पर पत्नी अजमेरी, सास अख्तरी और ससुर अलाउद्दीन को हत्या मामले में जेल भेजा जा रहा है. सुभाष के भाई ब्रजेश ने बताया कि काफी समय से अजमेरी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उससे विवाह करना चाह रही थी. इस बात की जानकारी सुभाष को लगी, तो वह विरोध करने लगा. वारदात के दिन वह शराब के नशे में आया और पत्नी से कहने लगा कि वह दूसरे के साथ क्यों संबंध बनायी हुई है. इसी बात पर अजमेरी, सास अख्तरी और ससुर अलाउद्दीन नेमिल कर सुभाष की हत्या कर दी.

सुभाष से उसकी कोई संतान नहीं थी

पुलिस को पता चला कि सुभाष फुलवारी में एक युवती से विवाह कर के यहीं रहकर मजदूरी करता था. शव मिलने के बाद पुलिस ने जब उसके ससुराल वालों से पूछताछ की तो उन्होंने पहले बरगलाने का काफी प्रयास किया. पुलिस को यह भी पता चला कि अजमेरी पहले दो शादियां कर चुकी है. पहली शादी भुसौला के युवक से और दूसरी बरेली के युवक से की थी. बदायूं के सुभाष प्रजापति से उसकी तीसरी शादी हुई थी. सुभाष से उसकी कोई संतान नहीं थी, दो बच्चे पहले पति से हैं.

Also Read: बिहार: लोकसभा की सीटों के लिए I-N-D-I-A में राज्यसभा व MLC को लेकर होगी डील, जानिए कैसे बनेगी बात…

पहले दो शादी कर चुकी है अजमेरी, दोनों पति को छोड़ा

एसएचओ फुलवारीशरीफ शफीर आलम ने इस संबंध खुलासा करते हुए बताया कि सुभाष की पत्नी अजमेरी ने पहली शादी भुसौला दानापुर, दूसरी बरेली एवं तीसरी बदायूं निवासी सुभाष प्रजापति से किया था. शादी के बाद वह एक साल ससुराल रही और फिर पति के साथ भुसौला दानापुर में आ कर रहने लगी. सुभाष शराब का आदी था. इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था.

फुलवारी शरीफ पुलिस को ऐसे हुआ शक

फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफिर आलम ने बताया कि शुक्रवार को खेत में सुभाष प्रजापति की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक के गले पर निशान पाया. उसके बाद उसने जांच का एंगल बदल दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद यह भी खुलासा हो गया कि सुभाष की हत्या की गई है. लाश सुभाष के ससुराल के इलाके में मिली थी. पुलिस ने ससुराल वालों से सख्ती से पूछताछ की उन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें