औरंगाबाद: शेखपुरा जिला निवासी एक युवक बीते दिनों पटना से वापस घर आने के दौरान लापता हो गया था. युवक का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. बीते शनिवार को गायब युवक के मोबाइल से चचेरे भाई के मोबाइल के व्हाट्सएप पर किसी अज्ञात ने युवक की अचेतावस्था की तस्वीर भेजी गई थी, जिसके बाद परिवार वाले हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जिसके बाद शेखपुरा थाना पुलिस और औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए युवक को सोमवार की सुबह दाउदनगर के अनुमंडल कार्यालय रोड के पास से बारमद किया.
जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जिले के जयराम पुर थाना क्षेत्र के तोयगढ़ निवासी 22 वर्षीय युवक राहुल कुमार कुछ दिन पहले पटना से अपने घर वापस जाने के लिए निकला और उसी दिन से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था. पुलिस सूत्रों से पता चला कि पुलिस अनुसंधान के क्रम में युवक का टावर लोकेशन पहले झारखंड बता रहा था. उसके बाद औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र बता रहा था. युवक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जतायी थी. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच को आगे बढ़ाया.
जांच के लिए जयरामपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार झा के नेतृत्व में शेखपुरा जिले की पुलिस दाउदनगर पहुंची और दाउदनगर थाना के एएसआई ललन प्रसाद यादव के सहयोग से दाउदनगर के अनुमंडल कार्यालय रोड के एक स्थान से सोमवार की अहले सुबह युवक को बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी. युवक के बरामद होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.
थानाध्यक्ष गुफरान अली ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को शेखपुरा पुलिस अपने साथ लेकर गयी है. वहीं, पुलिस सूत्रों से पता चला कि युवक दाउदनगर में एक स्थान पर काम कर रहा था. जहां शेखपुरा जिले के ही कुछ मिस्त्री और श्रमिक रहकर काम कर रहे थे.
राहुल कुमार लखीसराय में रहकर पढ़ाई करता था. 13 जनवरी को वह एसएससी जीडी की परीक्षा देने पटना गया था. उसके बाद 19 जनवरी को उसने अपने चचेरे भाई के मोबाइल पर कॉल करके एक हजार रुपए की मांग किराए के लिए की थी.
जब रात्रि में उस रात में घर लौटने में विलंब हुआ तो उसके मोबाइल पर उसी रात कॉल करके परिजनों ने संपर्क करना चाहा. लेकिन मोबाइल का स्विच ऑफ मिला. दूसरे दिन भी मोबाइल स्विच ऑफ मिला. तब घरवालों को चिंता सताने लगी इसी बीच शनिवार को राहुल के मोबाइल से उसके चचेरे भाई के व्हाट्सएप पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके अचेतावस्था की तस्वीर भेज दी. उसके बाद युवक के परिजन उसकी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस के पास पहुंचे थे. लेकिन युवक की सकुशल बरामदगी दाउदनगर से हो गई.
युवक के लापता होने के संबंध में युवक के पिता महेश्वर यादव द्वारा 21 जनवरी को जयरामपुर थाना में सनहा संख्या 352/ 23 कराया गया है. इसमें कहा गया है कि उनका पुत्र 13 जनवरी को एसएससीजीडी की परीक्षा देने के लिए पटना गया हुआ था. उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया .21 जनवरी की सुबह करीब सात बजे उनके पुत्र के मोबाइल से व्हाट्सएप पर उसकी अचेतावस्था का एक फोटो भेजा गया है.