शेखपुरा गोल्ड लूटकांड: 72 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा, जानें दो करोड़ के सोना लूट का कौन था मास्टरमाइंड

इस बड़े लूटकांड को लेकर हड़कंप मच गया था. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए वारदात के 72 घंटे की भीतर ही लूटकांड का खुलासा कर दिया. इस लूटकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि जिस बैंक का मैनेजर ही निकला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2023 5:50 PM
an image

शेखपुरा. बिहार पुलिस ने 18 दिसंबर को शेखपुरा में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से हुए दो करोड़ रूपए के सोना लूट मामले का खुलासा कर दिया है. इस बड़े लूटकांड को लेकर हड़कंप मच गया था. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए वारदात के 72 घंटे की भीतर ही लूटकांड का खुलासा कर दिया. इस लूटकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि जिस बैंक का मैनेजर ही निकला है.

सात लोग गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि लूट में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. वारदात को अंजाम देने के लिए किराये पर अपराधी को हायर किया गया था. लूट की घटना की योजना बख्तियारपुर एक होटल में बनी थी. बैंक के मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर समेत 7 लोगों ने दो करोड़ के सोना लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

हुआ था एसआईटी का गठन

जानकारी हो कि बीते 18 दिसंबर को बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ स्थित आशीर्वाद गोल्ड ऋण फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से बदमाशों ने दिनदहाड़े 2 करोड़ के सोने की ज्वेलरी और 2 लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने जांच शुरू की और बैंककर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की.

Also Read: बिहार: भागलपुर में कमरे के बाहर फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, संदिग्ध मौत की जांच के लिए FSL टीम भी पहुंची

पूछताछ के बाद आरोपित ने स्वीकारा अपराध

पुलिस ने आशीर्वाद ऋण फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और सहायक मैनेजर से अलग-अलग पूछताछ की. दोनों के बयान में विरोधाभास होने के बाद पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और असिस्टें मैनेजर की संलिप्तता उजागर हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की और सारी सच्चाई सामने आ गई.

महज 72 घंटे के भीतर सोना लूट कांड का उद्भेदन

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड के मास्टरमाइंड मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट का सोना मैनेजर के घर से बरामद कर लिया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि एसआईटी ने महज 72 घंटे के भीतर सोना लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है.

Exit mobile version