कैंसर के इलाज के लिये मुंबई जाने वाले बिहारियों के लिए राहत की बात है. अब उनके लिए मुंबई में जल्द ही आश्रय बनेगा. इसके लिए बिहार सरकार को मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने मुंबई के प्राइम लोकेशन पर 60 साल की लीज पर 2752 वर्गमीटर जमीन दी है. इस जमीन का सालाना लीज रेंट 2752 होगा. हालांकि, इसके लिए राज्य सरकार को जीएसटी सहित कुल प्रीमियम की राशि 155 करोड़ एक माह के भीतर मुंबई पोर्ट ट्रस्ट को चुकानी होगी.
बिहार फाउंडेशन 2009 से लगातार पहल कर रही थी
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट से बिहार सरकार को भूमि आवंटन का पत्र मिल गया है. राज्य सरकार और बिहार फाउंडेशन इसके लिए वर्ष 2009 से लगातार पहल कर रही थी. यह भूमि रेलवे स्टेशन के करीब है और यहां बिहार फाउंडेशन का भवन बनने से राज्य के उन हजारों लोगों को मदद मिलेगी, जो कैंसर के इलाज के लिए मुंबई जाते हैं.
एक मई को बिहार को जमीन देने के लिए पत्तन, पोत, परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने मुंबई पोर्ट को जारी किया आदेश
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की जमीन बिहार फाउंडेशन को उपलब्ध कराने के लिये बिहार सरकार पत्तन, पोत, परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय से लगातार आग्रह करती रही है. जमीन आवंटन के लिये मंत्रालय की इंपावर्ड कमेटी की बैठक 29 जून, 2022 को हुई थी. कमेटी ने मंत्रालय को बिहार को जमीन आवंटित करने की अनुशंसा की थी. इसके आलोक में मंत्रालय ने एक मई को इसके लिए मुंबई पोर्ट ट्रस्ट को आदेश दिया और ट्रस्ट ने तीन मई को बिहार सरकार को आंवटन लेटर जारी किया.
Also Read: मुंबई में केंद्र ने बिहार को दी पौन एकड़ जमीन, सुशील मोदी बोले- पीएम को धन्यवाद दें नीतीश कुमार