डीइओ कार्यालय में की तालाबंदी

शिवहर : शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भाजपा युवा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह चौहान की नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी की. कार्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करते हुए वर्तमान राज्य सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए नारेबाजी की. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 4:23 AM

शिवहर : शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भाजपा युवा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह चौहान की नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी की.

कार्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करते हुए वर्तमान राज्य सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए नारेबाजी की. इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. कहा कि सूबे में शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. टॉपर्स घोटाला बिहार सरकार के विफलता को उजागर करता है. जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस दौरान जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया.
जिसमें उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर इंटर की परीक्षा में हुई अनियमितता की न्यायिक जांच कराने की मांग की गयी है. वही शिक्षाविद् की कमेटी बनाकर शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार की भी मांग की गयी है.
कूल नौ सूत्री मांग के समर्थन भाजपा द्वारा प्रदर्शन व तालाबंदी की गयी. मौके पर राजीव सिंह, नंदकिशोर चौधरी, महामंत्री शिवशंकर गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, संजय तिवारी, अमरेंद्र कुमार, सौरभ शरण, वार्ड मेंबर अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र तिवारी, श्रीकांत कुमार, हरिओम, सुनील कुमार, गुलटेन कुमार गुड्डू तिवारी, मुकेश झा समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version