एनएच-104 पथ समय सीमा के अंदर नहीं बनाये जाने से रोष
शिवहर : एनएच104 पथ चकिया से शिवहर सीमा तक निर्धारित समयावधि में नहीं बनाये जाने को लेकर लोगों में क्षोभ व्याप्त है. शिवहर निवासी मुकुंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना में बताया गया है कि चकिया से शिवहर सीमा तक सड़क निर्माण के लिए 108.5 करोड़ का […]
शिवहर : एनएच104 पथ चकिया से शिवहर सीमा तक निर्धारित समयावधि में नहीं बनाये जाने को लेकर लोगों में क्षोभ व्याप्त है.
शिवहर निवासी मुकुंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना में बताया गया है कि चकिया से शिवहर सीमा तक सड़क निर्माण के लिए 108.5 करोड़ का एकरारनामा है.
इस सड़क को बनाने का कार्य जेकेएम कंपनी को मिला है. सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तिथि 23 अगस्त 2014 है. जबकि कार्य पूरा करने की तिथि 22 अगस्त 2016 निर्धारित है. बावजूद इसके अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. नगर में भी कार्य अधूरा है. जिससे जाम की स्थिति रहती है. जिससे लोगों में आक्रोश पनपने लगा है.
जागरूकता शिविर आयोजित
बेलसंड : प्रखंड के पचनौर गांव में द सीतामढ़ी सेंट्रल को आॅपरेटिव बैंक की बेलसंड शाखा द्वारा वित्तीय साक्षरताजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार व एफएलसी सोनु कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को डिजिटल लेन देन ,एटीएम कार्ड , एनयूयूपी पद्धति, भीम एप व मोबाइल बैंकिग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष रामा शंकर राय, मुखिया राम सहेली देवी, पूर्व मुखिया मो मुस्ताक, एजाजुल हक, गणेश राय, दिनेश बैठा व रुपनारायण राय आदि मौजूद थे.