विधवा को घर से निकाला
डुमरा कोर्टः बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव की एक विधवा ने कोर्ट में अपने परिवार को नवल साह व कृष्णनंदन साह समेत पांच के खिलाफ मुकदमा की है. कहा है कि वर्ष 2012 में उसकी शादी नवल साह के पुत्र राजू साह से हुई थी. राजू विकलांग था और बैंक एजेंट का काम करता […]
डुमरा कोर्टः बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव की एक विधवा ने कोर्ट में अपने परिवार को नवल साह व कृष्णनंदन साह समेत पांच के खिलाफ मुकदमा की है. कहा है कि वर्ष 2012 में उसकी शादी नवल साह के पुत्र राजू साह से हुई थी. राजू विकलांग था और बैंक एजेंट का काम करता था. वह कई बैंकों में खाता खोल रखा था. हर खाता में नॉमनी के रूप में उक्त विधवा का नाम था.
इसी बीच सड़क दुर्घटना में राजू की मौत हो गयी. तब ससुराल वालों द्वारा उससे कहा गया कि उसकी शादी देवर कृष्णनंदन साह से करा दी जायेगी. 15 मार्च को वह कमरे में सोयी थी तभी सुबह के करीब 3-4 बजे कृष्णनंदन उसके साथ दुराचार की कोशिश की. हल्ला करने पर परिवार के लोग पहुंचे और उसे शांत करा दिये. सुबह होने पर उसके साथ मारपीट की गयी और एक टेंपो पर बैठा कर घर से निकाल दिया गया. वह मायके जाने के पूर्व बैंक में गयी तो पता चला कि उसके ससुर ने दूसरी महिला को अपना पुत्रवधू बता कर बैंक से पैसा निकाल लिया है.