शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय मैदान में शिक्षा विभाग की ओर से बिहार दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गाया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह, एसपी सुनील कुमार एवं डीडीसी उपविकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम में साक्षरता कर्मी प्रेरकों ने भाग लिया.
इस दौरान छात्र कुमारी प्रसंशा ने बिहार गौरव गीत गाकर लोगों को मंग मुग्ध कर दिया. वहीं कली जत्था की टीम ने कोई वोटर नहीं रहेगा, अपने हक से दूर. जितना देर लगे हम वोट गिराये जरूर गीत गाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बल दिया गया. इसके पूर्व डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन से ‘वोट फॉर रन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि जिले के विभिन्न विद्यालयों में ‘वोट फॉर रन’ कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता को वोट के लिए जागरूक किया गया. जिला मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट मवि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डीएम, एसपी, एसडीओ लाल बाबू सहित कई ने मतदाताओं से वोट की अपील की. विद्यालय के प्राचार्य राम हृदय सिंह, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनोद कुमार शर्मा सहित कई मौजूद थे. वहीं माधोपुर में वोट फोर रन कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं संकल्प पत्र वितरण किया गया. वहीं मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया गया.