33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदाता दिवस पर नहीं हुआ कार्यक्रम

शिवहर : सदर अस्पताल व सरोजा सीताराम अस्पताल के संचालन के बावजूद जिले में ब्लड बैंक का अभाव है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग विश्व रक्त दान दिवस पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सका है. कारण कि जागरूकता कार्यक्रम होने की स्थिति में जब कोई रक्त दान करने के लिए तैयार होता तो उस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

शिवहर : सदर अस्पताल व सरोजा सीताराम अस्पताल के संचालन के बावजूद जिले में ब्लड बैंक का अभाव है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग विश्व रक्त दान दिवस पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सका है.

कारण कि जागरूकता कार्यक्रम होने की स्थिति में जब कोई रक्त दान करने के लिए तैयार होता तो उस स्थिति में विभाग को दोनों हाथ खड़े करने पड़ते. कारण कि ब्लड बैंक व संसाधन के अभाव में विभाग लाचार बना हुआ है. डीपीएम पंकज कुमार बताते हैं कि सदर अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट है. किंतु ब्लड बैंक की बात प्रक्रियाधीन है. कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट में आठ यूनिट ब्लड उपलब्ध रहता है.
एसकेएमसीएच अस्पताल मुजप्फरपुर के सहयोग से ब्लड का स्टोरेज किया जाता है.
जब तक ब्लड बैंक संचालित नहीं होगा. तब तक रक्त दान में लेना संभव नहीं हैं. कारण कि उससे संबंधित संसाधन व उपकरण जिला में उपलब्ध नहीं है. ब्लड बैंक के लिए अग्रतर प्रक्रिया जारी है. पूछने पर कहा कि जागरूकता कार्यक्रम कराने के लिए कोई आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. वही विभाग अगर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करेगा भी तो उसके पास आवश्यक संसाधन व सामग्री भी उपलब्ध नहीं है. बताते चलें कि सदर अस्पताल व सरोजा सीताराम अस्पताल के संचालन को लेकर जिले में परस्पर विरोधी राजनीति भले ही चल रही हो. किंतु ब्लड बैंक के लिए लोगों की चुप्पी देखी जाती है. ब्लड बैंक के अभाव में चिकित्सक गंभीर स्थिति में रेफर टेक्नोलॉजी अपनाते रहे है. पूर्व में दुर्घटना के शिकार कई लोगों की जीवन लीला ब्लड के अभाव में शिवहर से मुजप्फरपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही समाप्त होने की बात सामने आती रही है.
हालांकि ब्लड स्टोरेज सेंटर से थोड़ी राहत जरूर है. शिवहर जिला में ब्लड बैंक की आपात अावश्यकता की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. डीपीएम ने कहा कि समूह में लोग अगर रक्तदान करना चाहते हैं तो जिला स्वास्थ्य समिति एसकेएमसीएच मुजप्फरपुर के सहयोग से शिविर लगवा सकती है.
उदासीनता
जिले में नहीं है ब्लड बैंक
स्वास्थ्य विभाग उदासीन
संसाधन का अभाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels