रामनाथ पटेल के निधन पर शोकसभा आयोजित

शिवहर : जनता दल यू के कार्यालय मंगल भवन में ज़िला जनता दल की बैठक हुई. बैठक अध्यक्ष राम एकबाल राय क्रांति की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जेडीयू उपाध्यक्ष रामनाथ पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा जिला जदयू के वे न केवल स्तंभ थे. बल्कि उनका व्यक्तित्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 4:58 AM

शिवहर : जनता दल यू के कार्यालय मंगल भवन में ज़िला जनता दल की बैठक हुई. बैठक अध्यक्ष राम एकबाल राय क्रांति की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में जेडीयू उपाध्यक्ष रामनाथ पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा जिला जदयू के वे न केवल स्तंभ थे. बल्कि उनका व्यक्तित्व व्यापक था. समाज के हर तबके में उनकी पहुंच थी .जदयू सदस्यों ने उनके निधन को पार्टी एवं समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया. इस दौरान आयोजित एक बैठक में जदयू नेताओं ने भारत के राष्ट्रपति के आगामी चुनाव को लेकर महागठबंधन में घमसान को गैर वाजिब करार देते हुए कहा गया कि राष्ट्रपति का चुनाव भारत वर्ष के लिए होता है.
लेकिन यह गठबंधन मात्र बिहार के लिए है. दल अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है . बैठक में राम एकवाल राय क्रांति ,कमलेश पांडे, प्रशांत सिंह, हरिकांत गुप्ता ,लड्डू खा, शंभू माझी ,यमुना प्रसाद गुप्ता, मुस्तफा ,सुशील पटेल, कमलापुर चौधरी, रामदयाल राय, भोला सहनी, कौशर जमाल, चिन्नू एवं रंजीत कुमार समेत कई मौजूद थे. उक्त जानकारी प्रवक्ता गिरीश नंदन सिंह प्रशांत के हवाले से दी गयी है.
इधर रामनाथ पटेल के निधन पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version