125 वर्ष पुरानी गोशाला का जीर्णोद्धार, पूजन आज
पुपरी : प्रखंड अंतर्गत नगर से सटे झझिहट पंचायत में वर्ष 1893 में गौ सेवा के लिए स्थापित श्री चितरंजन गोशाला की 125 वीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है. गोशाला के 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कमेटी ने गोशाला के जिर्णोद्दार का संकल्प लिया है. इसी क्रम में 29 जून को गो माता विश्राम […]
पुपरी : प्रखंड अंतर्गत नगर से सटे झझिहट पंचायत में वर्ष 1893 में गौ सेवा के लिए स्थापित श्री चितरंजन गोशाला की 125 वीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है. गोशाला के 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कमेटी ने गोशाला के जिर्णोद्दार का संकल्प लिया है.
इसी क्रम में 29 जून को गो माता विश्राम भवन के निर्माणार्थ 11 बजे सामूहिक भूमि पूजन डाॅ रामपाल अग्रवाल नूतन अध्यक्ष अखिल भारतीय गौशाला संघ की मौजूदगी में होगी. परम पूज्यनीय चित्रकुट के महात्मा सिया रघुनाथ शरण महाराज के संरक्षण में करीब 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले उक्त भवन का उद्घाटन आगामी 28 अक्तूबर को गोपाष्टमी के अवसर पर करने का संकल्प लिया जा चुका है.
भूमि पूजन के मौके पर सांसद रामकुमार शर्मा, एसडीओ सह अध्यक्ष किशोर कुमार व डीएसपी पंकज कुमार समेत अन्य अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहेंगे. यहां बता दें कि 125 वर्ष पूर्व संस्थापित उक्त गौशाला कभी बुलंदियों की शिखर पर था, पर समय बदलता गया व स्थिति खंडहर जैसी होने लगी थी. शहर के पुराने लोग कहते हैं कि कभी समय था कि गोशाला के गाय की दूध शहर के अधिकांश परिवार में जाता था. बदले में मूल्य से अधिक का खाद्य सामग्री समेत अन्य वस्तुएं लोग गोशाला में पहुंचाते थे. तब आस्था गो सेवा की थी. धीरे-धीरे लोगों का रूझान कम होता गया, पर पुन: नये तरीके से गोशाला के निर्माण होने व कमेटी की सक्रियता को देखने से यह लग रहा है कि लदा हुआ दिन फिर से वापस आयेगा.