गौ सेवा सामाजिक जीवन का आधार

पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को श्री चितरंजन गौशाला परिसर में गौ माता निवास भवन निर्माण के लिए सामूहिक रूप से भूमि पूजन के साथ कार्यारंभ किया गया. सर्वप्रथम निर्माण स्थल पर गौशाला के संरक्षक संत सिया रघुनाथ शरण महाराज, अखिल भारतीय गौशाला संघ के अध्यक्ष रामपाल अग्रवाल, नूतन व पदेन अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:12 AM

पुपरी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को श्री चितरंजन गौशाला परिसर में गौ माता निवास भवन निर्माण के लिए सामूहिक रूप से भूमि पूजन के साथ कार्यारंभ किया गया.

सर्वप्रथम निर्माण स्थल पर गौशाला के संरक्षक संत सिया रघुनाथ शरण महाराज, अखिल भारतीय गौशाला संघ के अध्यक्ष रामपाल अग्रवाल, नूतन व पदेन अध्यक्ष एसडीएम किशोर कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग की उपस्थिति में आचार्य अंबिका झा द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया. उसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया.

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रामपाल अग्रवाल नूतन ने कहा कि गौ सेवा भारतीय सामाजिक जीवन का आधार है. अगर गौ संरक्षण करना है तो गौ पालन करना होगा. उत्तर बिहार प्रांत के गौ संवर्द्धन प्रमुख दयाशंकर बजाज ने कहा कि गौ पालन में उन्हीं गायों को प्राथमिकता दें, जिनको कूबड़ हो यानी जो देशी हो. देशी गाय का मूत्र, दूध, गोबर सब मनुष्य के लिए उपयोगी है. गौशाला के पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम किशोर कुमार ने इस अवसर पर गौशाला के विकास के लिए सबों से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की. साथ ही अपने स्तर से सहयोग करने का आश्वासन दिया.

कार्यक्रम को संत प्रमोद बिहारी शरण वेदांती महाराज, अमित कुमार माधव, राम स्नेही पांडेय, रंजीत कुमार मुन्ना, डाॅ ओमप्रकाश, प्रो कुलानंद सिह, परमानंद केजरीवाल, पूर्व प्रमुख रत्नेश्वर ठाकुर, पंसस अरविंद चौधरी, राजकुमार जोशी, व्यवसायी संजय कुमार, सुनील सागर, राजकुमार मंडल, शिवचंद्र मिश्र, रामू चौधरी, अतुल कुमार, मदन मिश्र, हृषिकेश चौधरी, नवीन कुमार, उमाशंकर गुप्ता, राजेंद्र भगत, धनंजय चौधरी, पुरुषोत्तम बूबना व राकेश चौधरी समेत अन्य ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन प्रो राजकुमार जोशी ने किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामजनम ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version