Loading election data...

शक्ति का दुरुपयोग न करें वार्ड सदस्य प्रशिक्षण. नये सर्कुलर की दी गयी जानकारी

शिवहर : स्थानीय नवाब हाइ स्कूल में रौशन सिंह की अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कियागया. इसमें सरकार का नया सर्कुलर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति पर विस्तार से जानकारी दी गई. बताया गया कि पावर का दुरुपयोग न करें. साथ ही साथ पावर का सदुपयोग करते हुए अपने वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:59 AM

शिवहर : स्थानीय नवाब हाइ स्कूल में रौशन सिंह की अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कियागया. इसमें सरकार का नया सर्कुलर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति पर विस्तार से जानकारी दी गई. बताया गया कि पावर का दुरुपयोग न करें. साथ ही साथ पावर का सदुपयोग करते हुए अपने वार्ड के जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के कोशिश करें .

वार्ड में विकास को गति प्रदान करे. वहीं सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की अपील की गयी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में से चार योजना हर घर नल का जल, गली नाली पक्कीकरण, हर घर शौचालय, घर घर बिजली पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान शपथ लिया गया कि बिहार के 38 जिलों में सर्वप्रथम शिवहर जिले में इन चार निश्चयो का लक्ष्य पूरा किया जायेगा. आशा व्यक्त की गयी कि इस प्रशिक्षण से वार्ड सदस्य को काफी उर्जा मिलेगा . भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाने का सपना साकार होगा.

Next Article

Exit mobile version