किसी ने कहा सकारात्मक कदम, तो कई बोले देश होगा बरबाद
शिवहर : लोजपा के जिलाअध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने कहा कि जीएसटी केंद्र सरकार देश की अर्थिक समृद्धि के बढ़ता सकारात्मक कदम है. इसका दुरगामी परिणाम देश के लिए बेहतर होगा. देश अर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर हो जायेगा. वे इस कार्य के लिए केंद्र सरकार व जीएसटी तैयार करने वाले टीम को बधाई देते हैं. […]
शिवहर : लोजपा के जिलाअध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने कहा कि जीएसटी केंद्र सरकार देश की अर्थिक समृद्धि के बढ़ता सकारात्मक कदम है. इसका दुरगामी परिणाम देश के लिए बेहतर होगा. देश अर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर हो जायेगा. वे इस कार्य के लिए केंद्र सरकार व जीएसटी तैयार करने वाले टीम को बधाई देते हैं. एक देश एक टेक्स देश के छोटे उद्यमियों व किसानों के लिए भी हितकर है.
राजद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा व जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने कहा है कि भारत सरकार ने विश्वबैंक के दबाव में देश में जीएसटी लागू किया है. कहा है कि 28 प्रतिशत तक जीएसटी लगने से देश में तेजी से कीमतें बढेंगी. उन्होंने खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाने को घातक बताया है. नेता द्वय ने जीएसटी को किसानों के लिए अहितकर बताते हुए कहा है कि कृषि में प्रयुक्त होनेवाले उपकरणों एवं बीज, खाद और कीटनाशक आदि पर जीएसटी लगने से वे सब महंगे हो जाएंगे. जिसका किसानों एवं खेती पर बहुत बुरा असर पडेगा. उन्होंने कहा है कि जीएसटी के बाद सरकार को आय-कर खत्म कर देना चाहिए.
जिला कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने जीएसटी लागू करने के कार्यक्रम को तमाशा करार एक दिया है. इसमें सुधार की अपार संभावनाए थी. उसे आधे अधूरे ढंग से खुद का प्रचार करने की कवायद के रूप मे पेश किया जा रहा है. देश में जीएसटी क्रियान्वयन इस तरह करना चाहिए जिससे इसके आम नागरिक छोटे व्यापारी व कारोबारियों को कठिानाई नहीं हो. किंतु इससे लोगों को भारी पीडा व चिंता से न गुजरना पड़ रहा है.
भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कहा कि जीएसटी बिल सरकार द्वारा लिए गये इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समि परिवार नरेन्द्र मोदी साधुवाद देता है. इससे देश की अर्थ व्यवस्था में सुधार होगा. डीजीपी में बढोतरी होगी. रोजगार के अवसर बढेंगे तथा इससे गरीब एवं आम आदमी का जीवन सरल होगा.