न्याय सचिवों को बीडीओ ने दी हिदायत, कहा- कोताही बरतने
Advertisement
सरपंचों को अभिलेखों की जानकारी दें सचिव
न्याय सचिवों को बीडीओ ने दी हिदायत, कहा- कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई चोरौत : प्रखंड कार्यालय के सभागार मे मंगलवार को सरपंच व न्याय सचिव की बैठक बीडीओ नीलकमल की मौजूदगी में हुई. सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह चोरौत पूर्वी पंचायत के सरपंच हेमंत शुक्ल ने पूर्व सरपंच के कार्यकाल की किसी भी […]
पर होगी कार्रवाई
चोरौत : प्रखंड कार्यालय के सभागार मे मंगलवार को सरपंच व न्याय सचिव की बैठक बीडीओ नीलकमल की मौजूदगी में हुई.
सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह चोरौत पूर्वी पंचायत के सरपंच हेमंत शुक्ल ने पूर्व सरपंच के कार्यकाल की किसी भी प्रकार की कागजात, विभागीय उपस्कर, नव निर्वाचित सरपंच को एक वर्ष बाद भी प्रभार नहीं देने व विभाग द्वारा पुनः उपस्कर खरीद को लेकर मुहैया करायी गयी राशि को अविलंब विमुक्त करने की बात कही. वहीं, जवाब में बीडीओ निलकमल ने कहा की सरपंच नये, पर न्याय सचिव जो अभिलेख के साथ ही उपस्कर का कैस्टोरियन भी हैं,
उसे अपने दायित्व को समझते हुए नव निर्वाचित सरपंच को सभी समुचित जानकारी देनी हैं. सभी न्याय सचिव अविलंब नव निर्वाचित सरपंच को इसकी जानकारी उपलब्ध कराये, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. परिगामा पंचायत के सरपंच विनोद महतो ने कचहरी संचालन को लेकर भाड़ा पर लिये गये मकान के पूर्व की भाड़ा अब तक नहीं मिलने की बात कहीं. चोरौत उत्तरी पंचायत के सरपंच मंजू देवी ने नोटिस तामिला कराने को लेकर चौकीदार उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक के बाद बीडीओ ने मौजूद सरपंचों को न्याय पगड़ी देकर सम्मानित किया. मौके पर सरपंच इंदल राम, राजवल्लभ मंडल, ध्रुव महतो, विनोद महतो, मंजू देवी, न्याय सचिव चिंता देवी, सरिता कुमारी, राजीव कुमार मंडल, ललिता कुमारी, अखिलेश पंडित व कार्यालय सहायक रामबाबू साह समेत अन्य मौजूद थे.
बोखड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को समारोह का आयोजन कर सरपंचों के बीच न्याय पगड़ी का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख हुकुमदेव यादव व बीडीओ महेश्वर पंडित के साथ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सीताराम यादव व उप प्रमुख आफताब आलम ने सामूहिक रूप से सभी सरपंच को न्याय पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. मौके पर रामदेव झा, निर्मला देवी, दौलत देवी, कपिल पासवान, संजीत साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement